अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र में युवती ने गंग नहर में लगाई छलांग, मोबाइल रिचार्ज के लिए पति से नाराज थी पत्नी, नहर में युवती की तलाश जारी, 10 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है सर्च ऑपरेशन।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पति-पत्नी के बीच महज मोबाइल रिचार्ज के विवाद ने तूल पकड़ लिया, पति से नाराज हुई पत्नी गंग नहर में कूद गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से नहर में युवती की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को जवां थाना क्षेत्र के गंग नहर में पोहिना फरीदपुर गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी वंदना ने छलांग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवती की तलाश शुरू करवाई, लेकिन, देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। शुक्रवार के सुबह तक नहर में सर्च अभियान जारी रहा। जिसे 10 किलोमीटर तक खोजने की उम्मीद है।
क्या था मामला
बताया जाता है कि बंदना के मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने वाला था, उसने पति सोनू से बुधवार की रात रिचार्ज करवाने के लिए कहा था, लेकिन सोनू ने रिचार्ज करवाने से मना कर दिया था, गुरुवार के सुबह वंदना का रिचार्ज खत्म होने से वह नाराज होकर गंग नहर पर पहुंच गई। जहां उसने नदी में छलांग लगा दी।
बेटा बेटी का कौन रखे ख्याल
सोनू पंडित पेशे से मजदूर है, जीविकोपार्जन के लिए उसे प्रतिदिन घर से निकालना पड़ता है, घर पर पत्नी 3 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय पुत्र का देख-रेख करती थी। ऐसे में अब दोनों बच्चे मां की तलाश में बिलख रहे हैं। वही, सोनू यह बात कहते हुए फफक पड़ता है कि अब उसके दोनों बच्चों का ख्याल कौन रखेगा?
क्या कहती है पुलिस
मामले में जवां थाना प्रभारी हेमेंद्र मावी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही गोताखोरों से नहर में सर्च अभियान शुरू करवा दिया गया था। लेकिन महिला का पता नहीं चल सका है। रेस्क्यू टीम के द्वारा सर्च अभियान जारी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ