Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बेटे ने भाई बाप के खून से रंगे हाथ, कार चढ़ा कर की हत्या

बरेली की फरीदपुर पुलिस ने पत्नी के बाद पति को किया गिरफ्तार, साजिश रच कर की थी भाई बाप की हत्या, वारदात को बना दिया था हादसा, जमीन के हिस्से के लिए की हत्या।



उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने रिश्तो को शर्मसार करने वाले मामले में मृतक के बहू के बाद बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर भाई व पिता के खून से अपने हाथ रंगे थे। वारदात को हादसे का रूप देने की पूरी कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने फेल कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को फरीदपुर पुलिस ने अलगनी के रहने वाले भाई बाप के हत्यारे मकसूद को फरीदपुर रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के बंटवारे को लेकर मकसूद ने अपने पिता और भाई की हत्या करके एक्सीडेंट का रूप दे दिया था। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तब पता चला कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि एक सोची समझी हत्या है। 


क्या है पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई के सुबह 10:00 बजे संत कबीर डिग्री कॉलेज चंदौखा छेदा के पास एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें इको कार ने बाइक सवार को ठोकर मार कर घायल कर दिया था, इसके बाद बाइक सवार पिता पुत्र के ऊपर चार चढ़ा दी थी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को डेड घोषित कर दिया। एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवार के ऊपर गाड़ी चढ़ने की बात पुलिस के गले नहीं उतरी। जांच की पहली कड़ी में स्पष्ट हो गया कि एक्सीडेंट नहीं यह हत्या है। दरअसल, दुर्घटना किसी और के गाड़ी से नहीं बल्कि मृतक के पुत्र के द्वारा ड्राइव की जा रही कार से की गई थी, हादसे के बाद मृतक का पुत्र, भाई व पिता को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से भाग निकला था। हादसे के रूप में दिख रहे घटना को वारदात के रूप में देखने के लिए इतना ही काफी था।


भाभी ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा 

मामले में 2 जुलाई को नांद अलगनी गांव की रहने वाली रुखसार पत्नी मिसिर यार खां ने देवरानी और देवर के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मकसूद पुत्र नन्हे अपनी पत्नी नूर बानो के साथ मिलकर जमीन के बंटवारे को लेकर बाइक सवार अपने सौतेले भाई मिसर यार खान और नन्हे खान को कार से ठोकर मार दिया, इसके बाद उनके ऊपर कार चढ़ा कर हत्या कर दी। जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोप सही पाए गए, यह कोई हादसा नहीं बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए हादसे के शक्ल में हत्या की गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकसूद की पत्नी नूर बानो को दो दिन पहले गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया था।


पत्नी के गिरफ्तार होने के बाद पति गिरफ्तार 

दरअसल, पिता और भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने जब पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, तब मकसूद को भी अपनी गिरफ्तारी का खौफ सताने लगा। पुलिस की नजरों से बचकर वह भागने के फिराक में था, इसी दौरान मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस टीम ने तत्काल फरीदपुर रोडवेज बस स्टैंड के पास से आरोपी को शाम के लगभग 5 बजे गिरफ्तार कर लिया।


जमीन के बंटवारे का विवाद 

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व शादी के बाद मुझे मेरी पत्नी सहित पिता ने अलग कर दिया, अब वह कार ड्राइविंग करके परिवार चलाता है। जब कि पिता भाई मिसिर यार के साथ रहते हैं, पिता के पास 21 बीघा उपजाऊ जमीन है। पिता और भाई से मकान में एक तिहाई हिस्सा मांग रहा था, पिता ने पांच बीघा जमीन देकर इतिश्री कर लिया था, चार बीघा जमीन भाई को और 12 बीघा की खुद जिम्मेदारी लिए थे, जिस पर भाई खेती करता था। खेत में लगे हुए यूकेलिप्टस के पेड़ों को डेढ़ वर्ष पूर्व पिता ने 5 लाख में बेचकर₹50000 हिस्सा में दिया था शेष रुपया भाई को दे दिया। पूरे जमीन पर पिता लोन लेना चाहते थे, जिसका विरोध कर रहा था। जिससे नाराज होकर वह कह रहे थे कि सुबह सारी जमीन भाई और उनके बच्चे के नाम कर दूंगा। सुबह घर से निकलने के पहले भी कहा था कि जमीन भाई और उनके बच्चों के नाम करने जा रहा हूं। इसलिए उनका पीछा करते हुए कार से ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी की पत्नी नूर बानो को गिरफ्तार किया जा चुका है, अब उसके पति मकसूद को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है। आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए जमीन बंटवारे के कारण वारदात का होना बताया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे