Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दामाद के पिता के साथ महिला फरार, तीन लाख नगद और 15 लाख के जेवर ले जाने का आरोप

फतेहपुर के असोथर में 50 वर्षीय महिला समधी के साथ फरार, 15 लाख के जेवर तीन लाख नकदी ले जाने का आरोप, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार।



उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रिश्तो को तार तार करने का मामला देखने को मिला है, उम्र और अवस्था को दरकिनार कर 50 वर्षीय महिला अपने समधी के साथ फरार हो गई, परिजनों ने स्थानीय पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों से भी मामले की गुहार लगाई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक असोथर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला घर से लाखों की नगदी और लाखों के जेवर लेकर अपने समधी के साथ फरार हो गई है। परिजनों ने मामले में पुलिस में शिकायत की है, घटना को लेकर पुलिस महिला और समधी के तलाश में जुट गई है।


उम्र नहीं आया आड़े

बताया जाता है कि महिला और उसके समधी के उम्र में लंबा फासला था, इसके बाद जो भी लंबे समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था, महिला अपने दामाद के 70 वर्षीय पिता के साथ प्रेम संबंधों में थी, अचानक से दोनों अपने-अपने घरों से गायब हो गए। महिला के गायब होने के बाद जब घर के दामाद के पिता के गायब होने की जानकारी हुई, तब परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई, तब उन्हें महिला और उसके समधी के इश्क का वास्तविक अंदाजा हुआ।


लाखों के जेवर और नगदी गायब

महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के गायब होने के बाद घर में रखा हुआ तीन लाख रुपए नगद और लगभग 15 लाख के जेवर गायब है, परिजनों का कहना है कि नगदी और जेवर को महिला अपने साथ ले गई है। महिला के गायब होने के बाद घर में रखे बहू के जेवर व नगदी की खोज करने पर धन ले जाने का पता चला।


दादी बनने के बाद चढ़ा इश्क का नशा

परिजनों के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है, तीनों बच्चे भी शादीशुदा है। महिला बच्चों के बच्चों की दादी बन चुकी है, बुढ़ापे के दहलीज पर कदम रखने के दौरान 50 वर्षीय महिला 70 वर्षीय समधी के साथ रफूचक्कर हो गई।


जांच में जुटी पुलिस 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस महिला और उसके समधी के तलाश में जुटी हुई है, लेकिन महिला और उसके समधी का सुराग नहीं लगा सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे