गोंडा के करनैलगंज में युवक की खेत में रहस्यमय मौत, दवा का छिड़काव करने गया था युवक, खेत में गिरते ही परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, रहस्यमय तरीके से हुई मौत।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के मौत को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनवा गांव के मजरे कुर्मिन पुरवा के रहने वाले शेर बहादुर का 18 वर्षीय पुत्र सचिन खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए गया हुआ था, जहां पर रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई।
अचानक खेत में गिरा युवक
बताया जाता है कि सचिन खेत में दवा का छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान वह अचानक खेत में गिर गया, कुछ देर बाद आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों की नजर युवक पर पड़ी, तब उन्होंने उसे उठाने के कोशिश में आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न हुई। लोगों को लगा कि चक्कर आ जाने से बेहोश हो गया है, परिजनों को सूचित किया। परिजन तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक अनुज कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
शोक में डूबा गांव
सचिन के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, उनका रो रो कर बुरा हाल रहा, वही नौजवान के मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग अपने अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे है कि किसी विषैले जीव ने छू लिया होगा, तो वही कुछ लोग कह रहे है कि कोई अंदरूनी समस्या थी जिसका उसे एहसास नहीं था, कई लोग हार्ड अटैक का नाम दे रहे है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सचिन के मौत को लेकर लोगों की अपनी धारणाएं है। उसके मौत का रहस्य बरकरार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ