Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फन डे कार्यक्रम


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में बुधवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं नन्हें-मुन्ने बच्चों का फन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया । बैठक में विद्यार्थियों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराया गया ।
23 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की उपस्थिति में आये हुए समस्त अभिभावकों का विद्यालय की छात्राओं द्वारा रोली, टीका व पुष्प वर्षा करतें हुए उनका स्वागत व अभिनंदन किया । अभिभावकों नें अपने-अपनें बच्चों की शैक्षणिक स्थिति का स्पष्ट आकलन किया। शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थियों की प्रगति, कमजोरियों, व्यवहार और कक्षा में प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी मिली। बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई को लेकर विस्तार से बातचीत की और शिक्षकों द्वारा दिये गये सुझावों को सराहा। विद्यालय द्वारा इस प्रकार की पारदर्शिता और संवाद को बढ़ावा देने की पहल की सभी अभिभावकों ने सराहना की और नियमित रूप से इस प्रकार की बैठकें आयोजित करने की मांग की। शिक्षकों ने प्रत्येक छात्र की स्थिति की जानकारी देते हुए अभिभावकों को सहयोगात्मक सुझाव भी प्रदान किये जिससे बच्चों की शिक्षा और बेहतर हो सके। बैठक में अभिभावकों नें बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से विस्तारपूर्वक बातचीत की। कई अभिभावक ने शिक्षकों से सुझाव भी लिए कि वे अपने बच्चों में कैसे सुधार ला सकते है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई में सहयोग मिलेगा, बल्कि विद्यालय और घर के बीच समन्वय भी और अधिक मजबूत होगा। साथ में यह भी कहा कि इस प्रकार की बैठकों से न केवल बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आता है, बल्कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर सकते है । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रभावशाली बनाने के लिए विद्यालय, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक इन चारों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालयों में समय-समय पर अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाता है। इस बैठक का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं उनकी कमजोरियों व सुधार क्षेत्रों पर चर्चा करना था। विद्यालय के किड्स जोन के प्रांगण में बाथ टब की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे, बाथ टब मे एक साथ स्नान करते हुए खूब मस्ती किया तथा म्यूजिक पर नृत्य भी किया एवं जिसमें आये हुए सभी अभिभावको ने अपने-अपने बच्चों को देखकर बहुत खुश हुये। साथ ही अभिभावकों व विद्यार्थियों के हाथों का छाप अलग-अलग रंगो में चार्ट पेपर पर लिया गया। अंत में प्रबन्ध निदेशक नें बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक से विद्यालय के छात्र-छात्राओं-शिक्षक-अभिभावक के बीच सहयोग और संवाद को और अधिक सशक्त बनाने में मदद करता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे