Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दोस्त के प्रेमिका से एक तरफा प्यार करता था अनुज, कावड़ मेला देखने के बहाने बुलाकर हत्या

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, चाकू से गोदकर दोस्त ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या, एकतरफा प्यार का दबाव बना रहा था युवक। दो नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पुलिस ने हाईवे पर युवक के हत्या का खुलासा करते हुए दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक का दोस्त ही दोस्त के मौत की वजह बन गया था। फोन करके बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक महज 48 घंटे के भीतर मंसूरपुर पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। 


क्या है पूरा मामला

दरअसल 21 जुलाई को मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुकुल स्कूल के पास एक मकान के पीछे युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ था। जिस पर धारदार हथियार के घाव दिखाई पड़ रहे थे। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुर के रहने वाले अनुज पुत्र विनोद के रूप में हुई थी, मामले में परिजनों के शिकायती पत्र पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।


सर्विलांस ने खोली पोल

बताया जाता है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। मृतक के मोबाइल नंबर को जब पुलिस की सर्विलांस टीम ने ट्रेस किया तो पता चला कि, मौत से पहले युवक की दोस्त के प्रेमिका से बात हुई थी। यही जानकारी पुलिस के हाथ में सफलता की अहम कड़ी लग गई। इसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधाहेडी गांव के रहने वाले तीन दोस्तों अक्षय पुत्र सेंसर पाल उर्फ भूधर,अमन पुत्र किशनपाल और दीपक पुत्र सहेन्द्र के सहित दो बाल अपचारी को एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।


कावड़ देखने के बहाने हत्या 

पुलिस के पूछताछ में मृतक के दोस्त आरोपी अक्षय ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने कावड़ देखने के बहाने अनुज को फोन करके बुलाया था। जिससे अनुज को लगा कि उसके मन की मुराद पूरी हो गई। वह अनुज को अपने प्रेम जाल में फंसा कर गुरुकुल विद्यालय के पीछे बंद पड़े शराब के ठेके के पास लेकर पहुंची थी। जहां पर अक्षय अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौजूद था। अनुज के पहुंचते ही दोस्तों ने मिलकर चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी थी।


दोस्त के प्रेमिका से एकतरफा मोहब्बत

अक्षय एक नाबालिग किशोरी से प्यार करता था, जिसकी जानकारी अनुज को हो गई थी, दोस्त का फोन हाथ में लिए हुए अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसके प्रेमिका की फोटो का अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया था। इस दौरान उसने उसके मोबाइल नंबर को भी अपने मोबाइल में सेव कर लिया था, जिस पर फोन करके बातचीत करते हुए एकतरफा प्यार का इजहार किया। इस दौरान उसने दोस्त की प्रेमिका से मिलने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन, अक्षय की प्रेमिका सिर्फ अक्षय से प्यार करती थी, उसने अपने प्रेमी से उसके दोस्त की शिकायत कर दी। तब उसने अनुज को प्रेमिका से दूर रहने की हिदायत दी। लेकिन उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। तब अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनुज के हत्या की योजना बना दी। 


बोले एसपी 

घटना का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। नियमानुसार न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे