हमीरपुर के राठ में दरोगा सिपाही ने पैसे मांगने पर गोलगप्पे वाले को पीटा, क्षेत्र में गोलगप्पे में दुकान न लगाने देने की दी धमकी, क्षेत्राधिकारी ने शुरू की जांच।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दरोगा जी महिलाओं का पसंदीदा गोलगप्पा खाने के लिए मचल उठे। गोलगप्पे के मजे लेने के बाद दरोगा जी रुपए देने में आनाकानी करने लगे। गोलगप्पे वाले ने रुपए की मांग करते हुए ठेले से ही घर खर्च चलाने की दुहाई दी, जिससे दरोगा शिवदत्त की भृकुटी तन गई। फिर तो दरोगा जी ने गोलगप्पे वाले की मौके पर ही खबर ले ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औता गांव का रहने वाला शिवा अपने गांव में सड़क के किनारे गोलगप्पे का ठेला लगाता है। सोमवार के दोपहर 1:00 बजे उधर से गुजर रहे मुफ्त का गोलगप्पा खाने के शौकीन दरोगा सिपाही ने रुक कर गोलगप्पे का मजा लिया। जब ठेले वाले ने गोलगप्पे के रुपए मांगे तब दरोगा जी वर्दी का रौब जमाने लगे।
महिलाओं की फेवरेट गोलगप्पा दरोगा की पसंद
दरअसल, महिलाओं की फेवरेट गोलगप्पे दरोगा जी के भी पसंदीदा है, दरोगा जी अपने सिपाही अमित के साथ औता गांव के तरफ से गुजर रहे थे, तभी गोलगप्पे का ठेला देखकर उनके मुंह में पानी आ गया। गोलगप्पे देखकर मुंह से लार टपक जाता उससे पहले दरोगा जी ने मोटरसाइकिल में ब्रेक लगा लिया, इसके बाद एक के बाद एक दनादन 5 - 5 रुपए के गोलगप्पे खा गए।
गोलगप्पे वाले की टूटी उम्मीद
गोलगप्पे खाने के बाद दरोगा सिपाही बाइक स्टार्ट करके चलने लगे, तभी गोलगप्पा बेचने वाले शिवा की उम्मीद टूट गई, उसे लगा था कि गोलगप्पे के दीवाने दरोगा जी टूट कर खाएंगे, लेकिन वह तो मात्र 5 5 के गोलगप्पे का मजा लेकर खाना बंद कर दिए, शिवा की उम्मीद तब चकनाचूर हो गई, जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि दरोगा जी मुफ्त का गोलगप्पा खाने का शौक रखते हैं, लेकिन शिवा की भी अपनी मजबूरी थी, उसने दरोगा से रुपए की मांग कर दी।
पूरी रात तड़पता रहा शिवा
जैसे ही गोलगप्पे वाले ने दरोगा से गोलगप्पे के रुपए मांगा, दरोगा जी को लगा कि ठेला लगाने वाला उनसे लूट कर रहा है, बिना कुछ सोचे समझे दरोगा जी अपने असली रंग पर आ गए, उन्होंने पुलिसिया अंदाज में मां बहन की अश्लील गालियां दी। हद तो तब हो गई जब तमाम गालियां सुनने के बावजूद शिवा ने अपने ठेले के बदौलत घर का खर्च चलाने की बात कर दी। जिससे दरोगा जी घूम पड़े उन्होंने ठेले वाले को चार लात जड़ दिया, तभी तपाक से ठेले वाला बोल पड़ा की, साहब हमें आप अनायास मार रहे हो, तब दरोगा ने शिवा को इतना जोर का झापड़ जड़ा कि जिसकी गूंज उसे पूरी रात सुनाई देती रही। दरोगा की पिटाई से उसके कान में दर्द शुरू हो गया। जिससे वह पूरी रात तड़पता रहा।
गांव में नाराजगी
यह बात जब गांव वालों को पता चली तब उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीण शिवा को अपने साथ लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच गए, ग्रामीणों के साथ शिवा ने ज्ञापन सौंपा है। अब देखना यह है कि गोलगप्पा प्रेमी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करके गोलगप्पा प्रेम तोड़ा जाएगा, या फिर आगे से रुपए देकर गोलगप्पे का मजा लेने की हिदायत दी जाएगी।
क्या कहती है पुलिस
मामले में हमीरपुर पुलिस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि राठ क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह के द्वारा जांच प्रचलित है, रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ