Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देवर ने भाभी भतीजे की कर दी हत्या, खेत में काम करने के दौरान कुल्हाड़ी से मार डाला

अमेठी के मुसाफिरखाना में डबल मर्डर, सगे देवर ने भाभी और भतीजे की धारदार हथियार से कर दी हत्या, खेत में भतीजे और भाभी की हत्या के बाद देवर मौके से फरार, मृतका के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा।

परिजनों को ढाढस देते एसपी


उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, रिश्तो को तार तार करते हुए सगे देवर ने भाभी और भतीजे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रूदौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर देवर रामराज उर्फ राजू ने अपने मृतक भाई उदयराज की 49 वर्षीय पत्नी रामादेवी और 20 वर्षीय बेटे आकाश सरोज पर धान के खेत में धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे भतीजे आकाश की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। वहीं गंभीर दशा में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में डबल मर्डर होने की घटना से कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है। दोनों मृतकों के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका का मुंह बोला भाई अजय मौर्या


जमीन को लेकर विवाद 

मृतका के मुंह बोले भाई अजय मौर्या के मुताबिक आकाश 6 महीने का था तभी उसके पिता उदय राज की मौत हो गई थी। खेत में धान के फसल से खरपतवार साफ करने के लिए उसकी मां गई हुई थी, कुछ देर बाद आकाश भी खेत में पहुंच गया था। इसी दौरान उसके सगे चाचा ने धारदार हथियार से हमला करके खेत में ही मार डाला। अजय मौर्या का आरोप है कि कुछ महीने पहले रामादेवी के हिस्से की जमीन को उसके देवर ने अपने नाम करवा लिया था। वह रामादेवी पर पूरी तरह से हावी था, इसी जमीन के विवाद को लेकर उसने हत्या कर दी है। मुंह बोले भाई का कहना है कि वारदात से कुछ देर पहले आकाश उसके साथ था, 1 घंटे बाद जब आकाश को फोन किया तब फोन रिसीव नहीं हुआ, इसी दौरान खेत के तरफ से आई एक महिला ने खेत में शव पड़ा होने की जानकारी दी। तब घटना की जानकारी हो सकी।

मृतका का भाई जगराम


मृतका के भाई का आरोप

रामादेवी के भाई जगराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बहन के देवर ने कुल्हाड़ी से उसकी बहन और भांजे की हत्या कर दी है। जगराम के मुताबिक बहन के देवर ने जमीन लिखवा लिया था, इसके बावजूद उसके हिस्से की बची हुई जमीन को वह चाहता था कि छोड़ दें, इस बारे में पूर्व में भी विवाद हुआ था, लेकिन तब स्थानीय संभ्रांत लोगों के समझाने पर मामला सुलझ गया था। आज अचानक से खेत में पहुंचकर जान से मार दिया। 

गांव में जुटी भीड़ व esp


पूरे गांव में शोक की लहर 

मां बेटे की निर्मम हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर फैली हुई है। लोगों का कहना है कि रामादेवी पति की मौत के बाद जैसे तैसे करके अपना जीवन गुजार रही थी। लेकिन, कलयुगी देवर ने उसके हिस्से की जमीन पाने के लालच में मां बेटे की जिंदगी छीन ली।

धान के खेत में जांच करती फॉरेंसिक टीम


क्या कहती है पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देवर ने अपनी सगी भाभी और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी देवर को ऐसा लग रहा था कि मृतका के द्वारा उसके फसल में कोई जहरीली दवाई डाल दी गई है, जिससे फसल का नुकसान हो गया है। महिला अपने पुत्र के साथ गांव से कुछ दूर स्थित खेत में काम करने के लिए गई थी, इसी दौरान उस पर हमला कर दिया गया। मामले में महिला के भाई के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे