गोंडा के इटियाथोक में सिपाही के बुलेट चोरी, आवास के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को चोरों ने उड़ाया, इटियाथोक कस्बे में किराए के कमरे के बाहर से हुई चोरी, सिपाही ने दर्ज कराया मुकदमा।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बेखौफ चोरों ने सिपाही के मोटरसाइकिल को उड़ा दिया। ऐसे में पुलिस की अब नींद उड़ गई है, आखिरकार चोरों ने पुलिस के शान की सवारी को निशाना बनाया है। ऐसे में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक कस्बे में किराए का कमरा लेकर रहने वाले कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप शाही के बुलेट मोटरसाइकिल को चोरों ने निशाना बना दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस की शान की सवारी कहे जाने वाली बुलेट के चोरी होने से खाकी के सामने सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप शाही ड्यूटी करने के लिए गोंडा बलरामपुर रोड स्थित इटियाथोक कस्बे में किराए का कमरा लेकर निवास करते हैं। ड्यूटी से थक कर 19 अगस्त के दोपहर बाद लगभग 3:15 बजे राघवेंद्र प्रताप शाही अपने आवास पर आराम करने के लिए पहुंचे थे। ऐसे में सिपाही ने बुलेट मोटरसाइकिल को आवास के बाहर खड़ा कर दिया था। सिपाही लगभग सवा चार बजे अपने कमरे से बाहर निकला, तब मौके पर उसकी बुलेट नहीं मौजूद थी। सिपाही ने बुलेट के बाबत आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। कस्बे से दिनदहाड़े सिपाही की बुलेट गायब हो जाने से महकमे में खलबली मच गई।
पुलिस के इंकलाब पर सवालिया निशान
दिनदहाड़े भरे बाजार पुलिस की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा हो गया है, लोग अब अपने वाहनों के सुरक्षा को लेकर दुहाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब वर्दी धारी की बुलेट ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम आदमी के गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का इंकलाब कितना भरोसेमंद साबित होगा?
सीसीटीवी कैमरे से चोर खोज रही पुलिस
सिपाही के शिकायती पत्र पर इटियाथोक पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। चोरों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस, जगह-जगह पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को रिवर्स मोड में चला कर देख रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस आखिर साथी सिपाही की बुलेट मोटरसाइकिल कितने दिनों में बरामद कर चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ