Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी, गोंडा बहराइच बस्ती के युवक गिरफ्तार

बस्ती के हरैया में गोंडा और बहराइच के युवक समेत तीन गिरफ्तार, किराए के मकान अनैतिक देह व्यापार, आपत्तिजनक सामग्रियों सहित पुलिस ने दबोचा। 



उत्तर प्रदेश के बस्ती पुलिस ने देह व्यापार मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किराए का मकान लेकर आरोपी देह व्यापार का कारोबार चला कर मोटी रकम कमाते थे। छापेमारी करके पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास के सूचना पर क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने हरैया थाना क्षेत्र के महू घाट चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित एक मकान में छापेमारी कर दी। जिससे आसपास में हड़कंप मच गया। पुलिसिया कार्रवाई के बाद उजागर हुए मामले को जानकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, हाईवे के किनारे अनिल वर्मा का मकान बना हुआ है, जिसको लोग किराए पर इस्तेमाल कर रहे थे, मामले में आसपास के लोगों को भी इस बात की नहीं भनक नहीं थी, कि अनिल के मकान में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। लेकिन, यह बात लीक होकर पुलिस क्षेत्राधिकारी तक पहुंच गई। इसके बाद सीओ ने हरैया प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, दरोगा रुदल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल वरुण राय, सौरभ त्रिपाठी, कांस्टेबल योगेश यादव, पवन यादव, राकेश यादव, अमरमणि त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल वंदना यादव, और अंशु मिश्रा को लेकर छापा मार दिया। जिससे हड़कंप मच गया।


आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक युवती

पुलिस के छापेमारी के दौरान अंदर के कमरों की तलाशी ली गई, दो अलग-अलग कमरों में युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। कमरे में आपत्तिजनक सामग्री सहित मोबाइल आदि भी बरामद हुआ।


भारी भरकम किराया देकर अड्डे का संचालन 

पुलिस के पूछताछ में संचालक से पता चला कि मकान अनिल वर्मा का है, जिसमें अनैतिक रूप से देह व्यापार करने के लिए 20 हजार रुपए प्रतिमाह के किराए पर ले रखा है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अड्डे संचालक राहुल यादव पुत्र रामशंकर ने पुलिस को यह भी बताया कि बाहर से युवतियों को बुला करके वह ग्राहकों को उपलब्ध करवाता था। इसके बदले 200 रुपए प्रति व्यक्ति से 2 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तक मिल जाता था। इस तरह से महीने में 60 से 70 रुपए की कमाई हो जाती थी।


बोले सीओ 

 हरैया क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने अवैध देह व्यापार का खुलासा करते हुए बताया कि वाल्टरगंज के रहने वाले संचालक राहुल यादव पुत्र राम शंकर यादव, गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश शर्मा पुत्र रामविलास और बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी मिथुन गौतम पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार करके 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे