बहराइच के नानपारा में रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, गोंडा एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए दबोचा, जमीन की पैमाइश के लिए मांगी थी रिश्वत।
उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल गोंडा एंटी करप्शन टीम ने बहराइच जिले से रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल के रंगे हाथों गिरफ्तार होने से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर ट्रैप टीम ने नानपारा तहसील में तैनात लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपालों में खलबली मच गई। ट्रैप टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। ट्रैप टीम से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित को जमीन की पैमाइश करके उस पर कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल सरवर अली ने 15000 की मांग की थी।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, बहराइच जिले के नानपारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मटेरा थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के रहने वाले देशराज पुत्र राम प्रसाद ने लेखपाल से जमीन की पैमाइश करने के लिए कहा था। तब लेखपाल ने कहा कि 15 हजार रुपए दो, पैमाइश ही नहीं करेंगे बल्कि खड़े-खड़े मौके पर तुम्हें कब्जा भी दिलवा देंगे। लेकिन देशराज अपने जमीन पर कब्जा दिलवाने व पैमाइश के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। ऐसे में उसने रुपये एकत्र करने के नाम पर लेखपाल से समय ले लिया था। इसके बाद एंटी करप्शन टीम में शिकायत करके लेखपाल के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात बताई थी।
तहसील में हुई गिरफ्तारी
मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम अलर्ट हो गई। गोंडा से बहराइच पहुंची टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क करके लेखपाल के द्वारा मांगे गए रिश्वत के रकम को देने के लिए कहा, दोपहर के लगभग 2:15 बजे तहसील परिसर में जैसे ही देशराज ने लेखपाल को रिश्वत का रकम थमाया, छद्म भेष में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बोले प्रभारी
मामले में एंटी करप्शन टीम प्रभारी धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नानपारा में तैनात लेखपाल सरवर अली पुत्र मंसूर अली को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर देहात कोतवाली पुलिस में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ