बलरामपुर देहात कोतवाली पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, महज 8 घंटे के भीतर हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार, आबकारी के छापेमारी से नाराज युवक ने सेल्समैन की कर दी थी हत्या।
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने युवक के हत्या का 8 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्या आरोपी मृतक के पट्टीदार को गिरफ्तार करके हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को देहात कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करते हुए कोतवाली क्षेत्र के सोनारडीह गांव के रहने वाले शिवाकान्त पुत्र पारस नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाले हत्या के कारण सामने आए हैं।
देर रात हुई थी हत्या
दरअसल, सोनारडीह गांव का रहने वाला रोहित पुत्र हरीराम रविवार को देर रात परिजनों को घायल अवस्था में बैराही गाँव स्थित पुलिया के पास मिला था। जिसे परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया था, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया था।
छोटे भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले में सुनील यादव ने देहात कोतवाली पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसका बड़ा भाई बहादुरापुर बरवलिया स्थित शराब के ठेके पर मुनीम का काम करता था, जो रविवार के रात घर नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढते हुए परिजन निकल पड़े थे।बैराही गाँव के पास उसकी बाइक मिली थी, जबकि रोहित घायल अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने बताया कि मौत हो चुकी है।
शिकायत की रंजिश
मृतक के भाई ने गांव के रहने वाले शिवाकांत यादव पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक के भाई के मुताबिक शिवकांत चोरी-चोरी शराब बेचता था, यह बात रोहित को भी पता था, रोहित ने आबकारी से चोरी से शराब बेचने की शिकायत कर दी थी, जिसके कारण शिवकांत रोहित से रंजिश रखता था।
छापेमारी के दो दिन बाद हत्या
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो हैरानी भरे तथ्य सामने आने लगे, शिवकांत मृतक रोहित का पाटीदार है, जहां रोहित शराब के ठेके पर मुनीम का काम करता था, वही शिवाकांत किराने की दुकान चलाते हुए शराब की बिक्री करता था। शिकायत मिलने के बाद आबकारी ने 22 अगस्त को शिवकांत के दुकान पर छापा मारा था। पुलिस के जांच में सुनील के आरोपों की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को फुलवरिया बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जंगल का उठाया फायदा
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रोहित प्रतिदिन रात के 10:00 बजे दुकान बंद करके घर जाता था, इस बात से वह भली भांति परिचित था, घर जाने का रास्ता जंगल से होकर गुजरता है। रोहित का पीछा करते हुए मौका पाकर पीछे से रोहित पर लोहे के रॉड हमला करके हत्या कर दिया।
बोले एसपी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि महज 8 घंटे के भीतर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लोहे का रॉड बरामद किया गया है। आरोपी ने अपने अपराधों को स्वीकार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ