Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पत्नी की अजीबोगरीब शर्त, भारी पंचायत में पत्नी ने कही ऐसी बात, पति ने पत्नी के सामने जोड़ लिया हाथ

बागपत के अजीम नगर में पत्नी की अजीबोगरीब शर्त, कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है पत्नी, शादी के 5 माह बाद प्रेमी संग भागी, पंचायत के सामने पत्नी की अजीब शर्त, महीने के 15 दिन गुजारेगी प्रेमी के साथ, पति ने छुड़ाया दामन।



उत्तर प्रदेश के बागपत में एक संघर्षशील मुहब्बत बाज पत्नी के शर्त ने पति को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। भरी पंचायत ने अर्धांगिनी खुद को परंगिनी साबित कर दिया। गांव में बुलाई गई पंचायत के सामने वह सांझी मोहब्बत की दावेदारी कर दी। जिसको सुनकर पंचायत में भूचाल आ गया। महिलाओं और पुरुषों के कान खड़े हो गए। पत्नी की शर्त सुनकर पति ने पत्नी से हाथ जोड़ते हुए अपना दामन छुड़ा लिया। पूरा मामला जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। यहां पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद के समझौता के लिए गांव की पंचायत बैठी थी। जहां पत्नी की अजीब शर्त सुनकर पंचायत में बैठे पंच भी हैरान हो गए। दरअसल, पत्नी ने पति के सामने शर्त रखते हुए कहा कि “वह अपने पति के साथ महीने के सिर्फ 15 दिन ही रहेगी, 15 दिन वह अपने प्रेमी के साथ गुजारेगा” जिसे सुनकर पंचों के होश फाख्ता हो गए।


अब जाने पूरा मामला 

दरअसल गांव के रहने वाले एक युवक का विवाह परिजनों के इच्छा से जनपद अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती से हुआ था, लेकिन, शादी से पहले युवती का टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुल्हन बनकर पिया के घर पहुंचने के बावजूद भी उसके प्रेम प्रसंग पर विराम नहीं लगा। शादी के 5 महीने बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग निकली थी, लेकिन महिला का पति उसे ग्रामीणों की मदद से वापस ले आया। 


चल पड़ा भगाने का सिलसिला 

एक बार प्रेमी के साथ भागने के बाद उसमें प्रेमी संग भागने की आदत शुमार हो गई, फिर यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं लिया, महज डेढ़ वर्ष के भीतर में युवती अपने आशिक के साथ 10 बार से अधिक बार भाग गई। 12वीं बार भागने के बाद पति उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बरामदगी के बाद अपने गांव ले आया था। जहां उसने पत्नी को समझाने के लिए गांव वालों की पंचायत बुलाई ।


प्रेमी के साथ जाने की जिद 

पति पत्नी गांव के पंचायत के समक्ष उपस्थित हुए थे, जहां लोगों के सामने पत्नी प्रेमी के साथ जाने के लिए जिद करने लगी। तब पंचायत के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, कहा कि उसका पति उसे सुखी रखने के लिए प्रदेश रहकर मेहनत मजदूरी करके पैसे कमाता है। ऐसे में उसे उसके घर की देखभाल करनी चाहिए। जिसे सुनकर पत्नी भड़क गई। उसने साफ शब्दों में कह दिया कि वह किसी भी हाल में अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए राजी नहीं है। वह अपने पति का इतना सहयोग कर सकती है, कि 15 दिन पति के साथ रहने के बाद 15 दिन बाद प्रेमी के साथ रहेगी। यदि रिश्ता में यह शर्त मंजूर हो तो वह रहने के लिए तैयार है। 


पंचायत के मुंह पर लगा ताला 

मोहम्मद बाज पत्नी की बातें सुनकर पंचायत में बैठे संभ्रांत लोगों में सन्नाटा पसर गया, युवती की बात सुनने के बाद युवती को जवाब देने के लिए किसी के पास एक शब्द ना रहा। पंचायत में बैठे लोगों ने अपने सिर पर हाथ रखकर अपना माथा पकड़ लिया। पंचायत से लगी हुई पति की उम्मीदे टूट कर चकनाचूर हो गई। 


तब पति ने दिखाई हिम्मत 

पत्नी की बातें सुनकर पति कुछ देर स्तब्ध रहा, लेकिन जब उसे उम्मीदो की पंचायत से भी कोई उम्मीद ना बची तब वह खुद को हौसला देते हुए, पत्नी के सामने नतमस्तक हो गया। वह हाथ जोड़ते हुए पत्नी के सामने झुक गया, कहा कि तू जहां और इसके साथ खुश रहेगी तो उसी के साथ जा, इस तरह से मेरे साथ रहने से अच्छा है तो पूरी तरह से उसी की हो जा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे