प्रतापगढ़ के हथिगवां में फावड़े से हत्या, खर्च के रुपए नहीं मिलने पर बेटे ने की पिता की हत्या, खर्च के रुपए मांगने पर पिता ने लगाई थी डांट, कलयुगी बेटे ने आधी रात को कर दी हत्या।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में खून के रिश्तों को कलंकित करते हुए कलयुगी बेटे ने पिता की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के मध्य रात्रि बाद हंथिगवां थाना क्षेत्र के बटैआ परसीपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय विनोद कुमार मिश्रा को उनके बेटे सिद्धार्थ मिश्रा ने फावड़े से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। विनोद मिश्रा को गंभीर दशा में कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
![]() |
घटना स्थल का निरीक्षण करते एएसपी |
सोते समय किया हमला
बताया जाता है कि सिद्धार्थ आए दिन पिता से विवाद किया करता था, उसने खर्च के लिए पिता से रुपए की मांग की थी, लेकिन पिता ने रुपए देने के बजाय डांट लगा दिया था। जिससे वह नाराज था। आधी रात के बाद लगभग 2:00 बजे जब विनोद मिश्रा बरामदे में सो रहे थे, सिद्धार्थ को सनक सवार हो गया, उसने फावड़ा उठा करके पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर घर के अन्य लोग दौड़ पड़े। रोते बिलखते हुए परिजन विनोद को तत्काल कुंडा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बहुत देर हो चुकी है।
एएसपी ने किया दौड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। हत्या की जानकारी मिलते ही पश्चिमी अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से पूछताछ की। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस, हत्या करने के वास्तविक कारणों के तलाश में जुटी हुई है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने X सोशल मीडिया पर संचालित अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है। विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ