Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हाई स्कूल के छात्र की गला रेत कर हत्या, धान के खेत में मिला लहूलुहान शव

संभल के चंदौसी में हाई स्कूल के छात्र की गला रेत कर हत्या, धान के खेत में मिला लहूलुहान शव, किशोर के गर्दन और हाथों में धारदार हथियार के निशान, हमलावरों से निपटने के लिए किशोर ने किया भरसक प्रयास, धान की फसल दे रही है गवाही। 



उत्तर प्रदेश के संभल में हाई स्कूल के छात्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई, खून से लतफथ शव घर से महज कुछ दूर स्थित धान के खेत में पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के सुबह चंदौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथल गांव के पास स्थित धान के खेत में लापता चल रहे हाई स्कूल के 17 वर्षीय छात्र सुमित का खून से लतफथ शव पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। भाई के शव को देखते ही बहन बेहोश होकर गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 


क्या है पूरा मामला 

दरअसल, सुमित सोमवार की रात भोजन के उपरांत घर से निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंचा। जिससे परिजन परेशान होने लगे थे, तब आसपास मोहल्ले और गांव में जानकारी जुटाने के बाद भी पता नहीं चलने पर सुबह होने की प्रतीक्षा करने लगे। मंगलवार के सुबह लगभग 9:00 बजे घर से महज ढाई सौ मीटर दूर स्थित गांव के रहने वाले कल्लू के धान के खेत में लहूलुहान अवस्था में शव पाया गया।


बेहोश हो गई बहन 

दरअसल, सुमित दो भाई और दो बहन था, सुमित का बड़ा भाई अमित गैर प्रांत में मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता है, वही सुमित अपनी दोनों बहने नीतू और पूजा सहित चाचा के साथ रहता था। सुमित जब छोटा था तभी उसके माता सुमित्रा और पिता नरेश दुनिया छोड़ गए थे। इसके बाद से चाचा प्यारेलाल के साथ रहता था। सुमित का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। बहन भाई की स्थिति देखकर सहन नहीं कर पाई, वह एक बार चीखने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। गांव की महिलाओं ने उसे पानी के छींटे मारकर होश में ला दिया। लेकिन सुबक-सुबक कर रोते हुए बहन के आंसू ने रुकने का नाम नहीं लिया।


हत्यारों से अंतिम सांसों तक लड़ा सुमित 

खेत में धान की फसल सुमित का हत्यारोपियों से संघर्ष की चीख चीख कर गवाही दे रही है। शव के आसपास फसलें बर्बाद हो गई हैं। बताया जाता है कि घटनास्थल पर मेडिकल में प्रयोग किया जाने वाला रबड़ का दास्ताना (ग्लव्स) और मृतक का चप्पल मिला है। 


क्या कहते हैं परिजन 

मामले में मृतक के चाचा प्यारे के मुताबिक सुमित सीधा साधा लड़का था, उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में उसकी हत्या होने की वजह समझ में नहीं आ रही है, वही, ग्रामीणों ने सुमित के उम्र को देखते हुए आशनाई के वजह की आशंका जताई है, हालांकि ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि सुमित को लेकर कभी भी आशनाई की बात भी सामने नहीं आई है। ऐसे में सुमित के हत्या की वजह अभी एक पहेली बनी हुई है? हालांकि पुलिस जल्द से जल्द हत्या की पहली को सुलझा लेगी। 


बोले सीओ चंदौसी 

मामले में चंदौसी क्षेत्राधिकारी एएसपी अनुज चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने निरीक्षण किया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है, जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे