बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में दस वर्षीय ममेरे भाई की हत्या, ब्लेड से गला रेतकर बुआ के लड़के ने की हत्या, मैसेज के जरिए मामा से 10 लाख की मांगी फिरौती, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है, बुआ के लड़के ने 10 वर्षीय ममेरे भाई को गला रेत कर मार डाला। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी संयुक्त टीम ने अपहरण व हत्या के आरोपी वसीम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दोनों पैर के घुटने में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना क्षेत्र के टिटौली गांव गांव के रहने वाले सखावत का 10 वर्षीय पुत्र आहिल रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोर की तलाश शुरू कर दी थी, इसी दौरान सखावत के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
सखावत का सगा भांजा गिरफ्तार
फिरौती मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई, सर्विलांस के जरिए पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गए, आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस और परिजन दंग रह गए, गांव के ही रहने वाला वसीम पुत्र नफीस अंसारी को गिरफ्तार किया, फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि सखावत का सगा भांजा निकला। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया, इसके बाद सखावत के घर में मातम पसर गया।
अपहरण के बाद कर दी हत्या
पुलिस के पूछताछ में नफीस ने बताया कि उसने अपने मामा के लड़के की अपहरण के बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी है। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटनास्थल का मुआयना किया।
खिलाने पिलाने के बहाने ले गया था आरोपी
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर बैठा करके 10 वर्षीय मामा के लड़के को खिलाने पिलाने के बहाने ले गया था, उसे लालच देते हुए कहा था कि हमारे साथ चलो वहां अच्छी-अच्छी चीजें, मिठाइयां, चॉकलेट खाने को मिलेगा। भाई होने के कारण से वह विश्वास करके मोटरसाइकिल पर सवार हो गया था।
बिजनेस करने के लिए हत्यारा बना वसीम
पुलिस के पूछताछ में पता चला कि वसीम को लगता था कि उसके मामा सखावत के पास बहुत रुपए हैं, वसीम अहमदाबाद में रहकर लकड़ी का काम करता था, अहमदाबाद में ही वह लकड़ी से संबंधित फैक्ट्री डालना चाहता था, जिसके लिए उसे रुपए की जरूरत थी। इसीलिए उसने योजना बनाकर मामा के लड़के का अपहरण कर लिया था।
साक्ष्य मिटाने के लिए पहले ही बना ली थी हत्या की योजना
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मामा के लड़के की हत्या उसकी योजना में पहले ही शामिल थी, उसके योजना के मुताबिक रुपए लेने के बाद वह शांत होकर बैठ जाता, रिश्तेदार होने के कारण से उसे पर कभी कोई शक नहीं करता। रुपए मिलने के बाद यदि मामा का लड़का वापस लौट कर घर पहुंचता तो, उसके करतूत की पोल खुल जाती। इसलिए, शाम 5:00 बजे अपहरण करने के 2 घंटे बाद जंगल में ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस पार्टी पर चलाई गोली
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद, मृतक किशोर का शव बरामद कर लिया था, लेकिन घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को बरामद करना बाकी था, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मोटरसाइकिल को सुनसान इलाके में छुपा दिया था। जिसको बरामद करने के लिए पुलिस टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची, तो आरोपी मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखे हुए तमंचे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगा। लेकिन किस्मत ने पुलिस वालों का साथ दे दिया, आरोपी की गोली से पुलिस टीम बाल बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे वसीम के दोनों घुटने छन्नी हो गए।
बोले एसएसपी
मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट पर वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि, मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दोनों घुटनों में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ