कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान, योग गुरु बाबा रामदेव को कहा अपमानित भरा शब्द, बलरामपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पूर्व सांसद, बाबा रामदेव को लेकर विवादित बयान।
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के बाद मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इसी दौरान उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव को अवधी भाषा में संबोधित करते हुए अपमानित शब्द कह दिया। जिससे सियासी गलियारे में हलचल मच गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जनपद के एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के श्रद्धांजलि सभा में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने योग गुरु को बड़ी बात कह दी। जो अब, खबर की बड़ी सुर्खियों में शामिल हो गई है। पूर्व सांसद ने योग गुरु बाबा रामदेव को अवधी भाषा में संबोधित करते हुए अपमानित शब्द कह दिया।
जाने पूरा मामला
दरअसल, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह देवीपाटन मंडल के गोंडा बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती जनपद में जन्म लेने वाले महान हस्तियों और यहां से लौटने के बाद सफलता हासिल करने वाले महान हस्तियों का बखान कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने महर्षि पतंजलि का देवीपाटन मंडल में उल्लेख किया। सांसद ने कहा कि देवीपाटन मंडल की धरती से श्रृंगी ऋषि, पांडव का अज्ञातवास, पराशर ऋषि का इतिहास, गौतम बुद्ध की तपोस्थली का इतिहास मिलता है। पूर्व के महान हस्तियों का वर्णन करते हुए उन्होंने महर्षि पतंजलि का जिक्र करते हुए कहा कि “योग गुरु का अवधी में नाम लेते हुए कहा कि जिसके नाम से काम खा रहा है रामदेव, उन महर्षि पतंजलि का इतिहास भी इसी धरती से मिलता है। इस बयान के सामने आने के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व सांसद के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आप यहां देख सकते हैं 👇।
बाबा रामदेव को यह क्या बोले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह pic.twitter.com/zgrMKzYrdJ
— crime junction (@crimejunction) August 18, 2025
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ