गोंडा पुलिस अधीक्षक में एक निरीक्षक सहित 15 का किया तबादला, 14 दरोगा का तबादला, सब इंस्पेक्टर के तैनाती में फेरबदल, पुलिस लाइन में तैनात 11 उप निरीक्षकों को मिली नवीन तैनाती, पुलिस लाइन से एक निरीक्षक को मिली थाने में जिम्मेदारी।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 14 दरोगा और एक निरीक्षक का तबादला करते हुए नई सूची जारी कर दी है। पुलिस महकमे को चुस्त दुरुस्त करने के लिए आधी रात को तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के देर रात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात 11 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अलग-अलग थाने में नवीन तैनाती दी है। वही, अलग-अलग थाना क्षेत्र में तैनात दो चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया है। थाना में तैनात रहे एक उपनिरीक्षक को चौकी की कमान सौंपी है।
पुलिस लाइन से बाहर आए उपनिरीक्षक
पुलिस लाइन में तैनात रहे 11 उप निरीक्षकों को अलग-अलग थाने में तैनात करते हुए दो उपनिरीक्षक को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि अशोक कुमार जायसवाल को नवाबगंज थाना के लिए स्थानांतरित किया गया है, अमित सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक परसपुर बनाया गया है। प्रभु नाथ यादव को परसपुर तैनात किया गया है, विनोद कुमार सिंह को थाना नवाबगंज भेजा गया है। सुदर्शन तिवारी को पुलिस अधीक्षक वाचक के रूप में तैनात किया गया है, शिवनाथ गुप्ता को थाना खोडारे भेजा गया है, बृजराज प्रसाद को कर्नलगंज थाना में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है, रघुवीर गौतम थाना खोडारे में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी निभाएंगे। कमल शंकर चतुर्वेदी देहात कोतवाली पुलिस में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं।
दो चौकी इंचार्ज का तबादला, दरोगा को मिली चौकी
थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मिश्रौलिया चौकी प्रभारी सुभाष विश्वकर्मा को थाना कोतवाली नगर के सोनी गुमटी चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबहाराय के चौकी इंचार्ज अंकित कुमार सिंह का तबादला नगर कोतवाली के मिश्रौलिया चौकी प्रभारी के पद पर किया गया है। थाना उमरी बेगमगंज में तैनात सुमित कुमार सिंह अब थाना उमरी बेगमगंज के मुंगरा बाजार चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पुलिस लाइन से मिली चौकी
पुलिस लाइन में तैनात वीरपाल सिंह को देहात कोतवाली अंतर्गत खोरहंसा पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है, इसी क्रम में नितिन उपाध्याय अब थाना कटरा बाजार के धोबहाराय पुलिस चौकी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक गोविंद कुमार को धानेपुर थाना में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ