गोंडा के कटरा बाजार में युवक की रहस्यमय मौत, जन्माष्टमी देखकर देर रात लौटे युवक का तख्त के नीचे मिला शव, युवक के मौत को लेकर चर्चाएं तेज।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में 27 वर्षीय युवक की रहस्यमय मौत से हड़कम मच गया है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी देख कर लौट हुआ युवक घर में सो गया, सुबह होने पर तख्त के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ापुर गांव में रहने वाले 27 वर्षीय शिवम शुक्ला की रहस्यमय मौत हो गई। शिवम के मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है, वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 27 वर्षीय शिवम शुक्ला पुत्र लल्लू शुक्ला शनिवार के शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने के लिए घर से निकला था, वहां से देर रात लौटने के बाद वह कमरे में सो गया था। सुबह होने पर तख्त के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रदेश रहता है परिवार
दरअसल, शिवम अपने माता-पिता का सबसे बड़ा बेटा था, शिवम से छोटे भाई सुभाष और शुभम पिता लल्लू शुक्ला और माता ममता शुक्ला के साथ लुधियाना में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं।
क्या कहती है पत्नी और बहन
शिवम की बहन शशि के मुताबिक उसका बड़ा भाई जन्माष्टमी देखकर रात के 1:30 बजे घर लौटा था, सुबह 7:00 चाचा आए थे, गेट खोले तो शिवम गेट के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। वही, शिवम के मौत को लेकर पत्नी निशा ने मौत के कारणों से अनभिज्ञता जताई, उसने कहा कि 10 - 11 बजे रात के आसपास सिर में तेल की मालिश की है, और पानी का पट्टी किया है। इसके बाद पति ने बताया कि उन्हें आराम है। इसके बाद उन्हें सोने के लिए बोलकर बच्चों को संभालने चली गई। इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। सुबह होने पर चाचा के आने के बाद मौत की जानकारी हुई।
मौत का रहस्य बरकरार
शिवम, देर रात में जन्माष्टमी देख करके कब लौट कर आया, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि मृतक के गले के पास संदिग्ध काला निशान पाया गया है, जिसकी थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है। ऐसे में शिवम की मौत एक रहस्य बनकर रह गई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में कटरा बाजार थाना अध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के गले में संदिग्ध काला निशान पाया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत का कारण पता चल जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ