जौनपुर में बदलापुर के इंस्पेक्टर निलंबित, जन्माष्टमी के अवसर पर थाने में करवाया मुजरा, अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने लिया एक्शन, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर होना था सांस्कृतिक कार्यक्रम।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ•कौस्तुभ ने थाने में मुजरा करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन करवाने के बजाय थानाध्यक्ष ने मुजरा करवा दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को बदलापुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस स्टेशन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें, डीजीपी के निर्देशानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन का आयोजन किया जाना था। लेकिन मुजरा के दीवाने थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए मुजरा करवा डाला।
आधी रात के बाद परोसी अश्लीलता
बताया जाता है कि आधी रात तक, थाना परिसर में भजन, व सांस्कृतिक कार्यक्रम होता रहा। इस दौरान भी आर्केस्ट्रा डांसर ने लोगों की वाहवाही बटोरी, लेकिन जैसे ही आधी रात गुजर गई, सांस्कृतिक कार्यक्रम एकाएक मनोरंजन में तब्दील हो गया। इसके बाद थाने में अश्लील डांस शुरू हो गया। जैसे ही, आर्केस्ट्रा कलाकार युवती ने मुजरा के गाने, “मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने” का गाना शुरू हो गया। वह चर्चा का विषय बन गया।
एक्स पर वायरल हुआ वीडियो
अश्लील गाना व डांस शुरू होते ही थाना परिसर में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर परोस दिया, जिसे लोगों ने जौनपुर पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए, ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। जांच रिपोर्ट आते ही पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित करते हुए तत्काल तबादला एक्सप्रेस चला दिया। वायरल वीडियो को आप यहां देख सकते हैं 👇।
जौनपुर का बदलापुर पुलिस स्टेशन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हुआ अश्लील नृत्य pic.twitter.com/Xux3bw5wyJ
11 थाना प्रभारी का तबादला
पुलिस अधीक्षक ने जाफराबाद के प्रभारी निरीक्षक बीपी सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी है। सिंगरामऊ के प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे को जलालपुर थाना की जिम्मेदारी दी है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे को निलंबित करते हुए थाना लाइन बाजार के अपराध निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला को बदलापुर थाना की जिम्मेदारी दी है। खुटहन के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव को सराय ख्वाजा प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात किया है। सिंगरामऊ थाना की जिम्मेदारी अब डायल 112 के प्रभारी सैय्यद हुसैन मुंतजर संभालेंगे। अब तक एसओजी की जिम्मेदारी निभा रहे चन्दन राय को खुटहन थाना का प्रभारी बनाया है। त्रिवेणी सिंह को जलालपुर से केराकत थाना के लिए ट्रांसफर किया गया है। सुजानगंज के थाना अध्यक्ष यजुबेंद्र कुमार सिंह अब गौराबादशाहपुर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरा बादशाहपुर के थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडे को सुजानगंज थाना के लिए स्थानांतरित किया गया है। जाफराबाद थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी पंवारा के थाना अध्यक्ष रमेश कुमार को दी गई है। पंवारा के थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी एसओजी प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह संभालेंगे।
बोले एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने जौनपुर पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट X पर बयान जारी करते हुए बताया कि थाना बादलपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जबकि पुलिस मुख्यालय के द्वारा अश्लील डांस, व फिल्मी गाना के लिए शख्स रोक लगाई गई थी, इसके बावजूद भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस तरह से कार्रवाई हुई है। प्रभारी निरीक्षक के इस कृत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बदलापुर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ