बुलंदशहर के खुर्जा में पत्नी और ससुराल वालों से पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड करने से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया वीडियो, युवक के सुसाइड के बाद मृतक के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी और ससुराल वालों से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 16 मिनट 53 सेकंड का वीडियो अपलोड करके अपनी पीड़ा सुनाई है। मृतक का आरोप है कि उसकी पत्नी का उसके फुफेरे भाई से अवैध संबंध था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरु पुर गांव के रहने वाले 29 वर्षीय सोहित पुत्र राजपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतक के भाई रोहित ने खुर्जा पुलिस में भाई के आत्महत्या करने से संबंधित भाई के ससुराल वालों और पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो
सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड करके अपनी पत्नी तमन्ना और ससुराल वालों के खिलाफ आरोप लगाया है। जिसमें पत्नी और साले को आरोपी बताते हुए प्रेम विवाह से लेकर संबंध खत्म होने तक की बात कही है।
लिव इन रिलेशन के बाद शादी
वायरल वीडियो में सोहित के मुताबिक उसने हजरत पुर की रहने वाली तमन्ना से प्रेम विवाह किया था। शादी करने से पहले दोनों एक साथ रह रहे थे। इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली थी।
विषम परिस्थितियों में थामा था दामन
सोहित के मुताबिक 3 वर्ष पहले तमन्ना की पारिवारिक स्थिति दयनीय थी, वह पढ़ाई कर रही थी, लेकिन पैसों की तंगी चल रही थी, उस दौरान सोहित ने तमन्ना का साथ देकर उसे शादी करने के लिए राजी कर लिया था। तमन्ना व्यवहार कुशल ही नहीं पढ़ने में भी अच्छी थी, जिसको देखते हुए सोहित ने शादी की थी। शादी के बाद तमन्ना को परिवार और रिश्तेदारी में बहू का सम्मान मिला था।
सगे बुआ के लड़के से अवैध संबंध
वीडियो के मुताबिक उसकी पत्नी का उसके सगे बुआ के लड़के से अवैध संबंध था, जिसका सोहित को शक था, लेकिन रिश्तो को बचाने के लिए वह तत्पर रहा, शक के कारण सोहित पत्नी पर नजर रखने लगा, तब पत्नी उससे दूरी बनाने लगी। इसी दौरान उसने पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जाने की जिद कर दी। पति के मुताबिक पत्नी अपने प्रेमी के करीब रहने के लिए दिल्ली जाना चाहती थी। जिससे पति ने दिल्ली जाने देने से इनकार कर दिया, यहीं से दोनों के बीच बड़ा मतभेद हो गया। वह दिल्ली गई, जहां से वापस नोएडा रहने लगी।
जबरदस्ती लिया तलाक
तमन्ना के भाई जतिन और अभय ने तमंचे के बल पर सोहित से तलाक पर हस्ताक्षर करवा लिया, घर में मौजूद शादी से संबंधित दोनों की फोटो और वीडियो को जलाकर के नष्ट कर दिया।
जीमेल अकाउंट से खुला राज
दरअसल, सोहित पत्नी का जीमेल अकाउंट बनाया था, जिसका पासवर्ड वह जानता था, जिसको लॉगिन करने पर अकाउंट ओपन हो गया, जिसके जरिए पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करके निजी चैट और फोटो को देखकर पत्नी के अवैध संबंधों की पुष्टि की। पति ने जिसको अपने वायरल वीडियो में शामिल किया है
घर वालों को बनाया जा रहा है टारगेट
वायरल वीडियो के मुताबिक तमन्ना के भाई सोहित से दुश्मनी निकालने के लिए उसके परिवार को टारगेट बना रहे थे, मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए धमकी दे रहे थे। जिसके कारण से सोहित ने मौत का रास्ता चुन लिया।
बोली सीओ
मामले में खुर्जा पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई की शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ