Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर में शनिवार को ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया गया।
 16 अगस्त, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जनमाष्टमी त्योहार के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय नें सर्वपथम भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए उनकी आरती उतार कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतार कर पुष्प अर्पित किया। साथ ही विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने फल एवं मिठाई से भगवान श्री कृष्ण का भोग लगाया एवं फल एवं मिठाई का प्रसाद को अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया।  
 विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों को बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चैबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिए मनाया जाता है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत क्रूर और अत्याचारी था। उसका अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। भाई कंस के अत्याचार को सहते हुए कारागार में बंद माता देवकी और वासुदेव के आठवीं संतान के रूप में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भगवान ने पृथ्वी को कंस के आतंक से मुक्त करवाने के लिए अवतार लिया था। इसी मान्यता के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य, श्रीकृष्ण लीला, एकल नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिम कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य पर कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं में अरवी, माधुरी, मिष्ठी, अर्थव, प्रियम, रीत, कुंज, श्रेयांस, सौर्य, रिमिसा, अर्थव, अर्जुन, बेबी, रिया, अधिश्री, अभिश्री, अनन्या, स्तुति, हादिया, अयांस एवं अर्नव आदि नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा बन करके गोविन्द बोलो हरे गोपाल बोलो नामक गीत पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं में समूह नृत्य गीत-अरे रे मेरी जान है राधा नामक गीत पर अनुभव, मानस, तेजस, शास्वतत, सर्वग्य, मोहनी, श्रद्धा, तुलसी, देवांसी, रितिका एवं यशिका ने बहुत ही सुन्दर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा-4 की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य गीत-कान्हा बरसाने में आ जाइयो नामक गीत पर आशी, श्रृष्टि, आस्था, श्रेया, नितिका, आराध्या, यशवी व श्रद्धा तथा कक्षा-5 व 6 के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण लीला प्रस्तुत किया जिसमें मरियम, मेधावी, तान्या, रिया, आकृति, वरसान, तनय, जेवेश, मानविक, शशांक, काव्या, रत्ना, अनुष्का, श्रेया, आस्था, पलक, आलिया, प्राख्या एवं अविशी ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-8 की छात्रा आराध्या पाण्डेय द्वारा एकल नृत्य गीत-कान्हा सो जा जरा नामक गीत पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आडोटोरियम में बहुत मनमोहक श्री कृष्ण एवं राधा की अद्भुत झाँकी सजायी गयी जिसमें श्री कृष्ण एवं राधा जी को झूले में झुलाया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के पार्क में  श्री कृष्ण लीला अन्तर्गत दही हांडी का भी एक सुन्दर सा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् श्री कृष्ण के रूप में मानस ने हांडी फोड़कर खुशियां मनायी।  अंत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य  शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित होकर श्री कृष्ण जनामष्टमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे