फतेहपुर के चांदपुर का हैरान करने वाला वीडियो, तेज रफ्तार कार ने बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटा, पेड़ से टकराई बेकाबू कार, कार सवार युवक घायल।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखने से ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को घसीटते हुए 3 किलोमीटर दूर पहुंचा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारी गांव के पास बाइक में ठोकर मारने के बाद कार ने बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीट दिया। इसके बाद बेकाबू हुई कार पेड़ से टकराने के बाद रुक गई। जिससे कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि, शराब ठेके के पास कई मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आए कार सवार ने बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही बाइक कार में फंस गई, इसके बाद कार चालक ने रुकने के बजाय कार को और तेज रफ्तार में कर दिया। ऐसे में कार बेकाबू होकर मोटरसाइकिल को घसीटते हुए सड़क पर दौड़ती रही।
लोगों के प्रयास से भी नहीं रखी कार
दरअसल, कार बाइक में फंसते ही कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी, जिसके कार में फंसी हुई बाइक सड़क पर रगड़कर चिंगारी छोड़ने लगी। जिसको देखकर लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ती रही। तब लोगों ने चिंगारी छोड़ते हुए सड़क पर दौड़ती कार का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।
पेड़ से टकराने के बाद रुकी कार
अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण कार चालक ने स्टेरिंग से नियंत्रण खो दिया, इसके बाद लगभग 3 किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटने के बाद तिंदवारी मोड़ के पास सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
क्या कहती है पुलिस
मामले में फतेहपुर पुलिस ने X के ऑफिशियल अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि कार सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ