संत कबीर नगर के धर्मसिंहवा में देवर ने भाभी की पीट-पीट कर दी हत्या, अवैध संबंधों के शक में देवर ने की हत्या, आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, भाभी के अवैध संबंध के शक में देवर ने लाठी डंडे से लगातार प्रहार किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहना गांव में रहने वाली 35 वर्षीय शारदा देवी पत्नी राज बहादुर की अवैध संबंधों के शक में लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। आधी रात को घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी सरोज शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, मृतका का पति राजबहादुर बीते डेढ़ साल से पैरालिसिस का शिकार है, जिसके कारण से वह बेड रेस्ट पर है, ऐसी स्थिति में देवर सूरज को भाभी पर शक बना रहता था। जिसके लिए आए दिन विवाद हुआ करता था। मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि में अवैध संबंधों को लेकर उपजे विवाद में देवर ने भाभी पर प्राणघातक हमला करते हुए लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
दुखों का अंत होने से पहले मौत
शारदा, सूरज के सबसे बड़े भाई की पत्नी थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद किस्मत ने ऐसा खेल खेल कि लगभग 10 वर्ष पूर्व पति अयोध्या में लापता हो गया था। लंबे इंतजार के बाद भी जब पति की वापसी नहीं हुई, तब परिवार वालों ने शारदा का हाथ पति से छोटे भाई राजबहादुर के हाथों में सौंप दिया। लेकिन किस्मत का खेल लगातार जारी रहा, डेढ़ साल पहले राजबहादुर पर पैरालिसिस का अटैक हो गया। उसके बाद उसका चलना फिरना मुहाल हो गया। राजबहादुर ने स्वास्थ्य के कारण बिस्तर ले लिया।
दुकान के जरिए शुरू की गृहस्थी
दूसरे पति के बीमार होने के बाद चार बच्चों की मां शारदा हिम्मत नहीं हारी, उसने किस्मत को चुनौती देते हुए घर पर छोटी सी परचून की दुकान डाल दी। जिसके जरिए पति का उपचार और बच्चों का भरण पोषण चालू हो गया था।
बच्चों के सिर से उठ गया माता-पिता का साया
शारदा के पहले पति से तीन बच्चों में 14 वर्षीय शिल्पा, 12 वर्षीय रेखा और 10 वर्षीय विजय है। वही मृतका राज बहादुर के बेटे 6 वर्षीय विराट की भी मां थी। पहले पति के गायब हो जाने से तीन बच्चे बिना पिता के हो गए थे, ऐसे में राजबहादुर ने उन्हें अपने बच्चों के रूप में स्वीकार कर पिता की भूमिका निभाई। लेकिन बीमारी के कारण राजबहादुर उठकर खड़ा होने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में शारदा के चले जाने से चारों बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। पिता के लाचार स्थिति और मां की मौत को देख देख कर नन्हे मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
देवर गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम हाउस रवाना कर दिया, वही मृतका के देवर सूरज पुत्र बुधराम चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बोले एएसपी
मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने पुलिस के ऑफिशल एकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए बताया कि घटना को लेकर डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पारिवारिक कारणों के चलते देवर ने भाभी को लाठी डंडों से सिर और गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ