Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दो बच्चों की मां की दोहरी मोहब्बत, मकान मालिक से पनपा इश्क, प्रेमी की कर दी हत्या

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुए हत्या का खुलासा, क्रॉस लव के चक्कर में युवक की हुई हत्या, प्रेमिका प्रेमी के साथ मकान मालिक से भी करती थी प्यार, प्रेमी हमेशा साथ रहने के लिए कर रहा था जिद। 



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने बीते दिनों हुए हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने प्रेमी मकान मालिक के साथ मिलकर युवक की तकिया से मुंह दबा कर हत्या कर दी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए घटनास्थल से दूर फेंक दिया था। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के शांति नगर में रहने वाले संजय और देवी कुमारी पत्नी रवि को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर युवक की हत्या करके शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था।


जानिए पूरा मामला 

दरअसल थाना क्षेत्र के चित्रावन सोसाइटी में 6 अगस्त को अज्ञात युवक का शव पाया गया था। जिसके शरीर पर चोट से संबंधित कोई निशान नहीं था, देखने में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता था कि साधारण रूप से मौत हो गई है। मृतक के शव की तलाशी लेने के दौरान उसकी पहचान रोहित के रूप में हो गई थी। मृतक के जब में आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक के मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया, जिसकी रिपोर्ट आने पर पुलिस हैरान रह गई। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि रोहित की मौत साधारण नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। उसकी सांसे रोककर हत्या की गई है। 


अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा 

पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत पुलिस ने मृतक के घर वालों से तहरीर प्राप्त करके अज्ञात हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना को उजागर करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। सर्विलांस टीम ने मोबाइल का डाटा खंगाला तो पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता मिल गया। इसके बाद पुलिस ने देवी कुमारी और संजय को गिरफ्तार कर लिया। 


दो बच्चों की मां की दोहरी मोहब्बत 

मूल रूप से अलीगढ़ जिले की रहने वाली देवी कुमारी शांति नगर के रहने वाले संजय के मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। दो बच्चों की मां देवी कुमारी का पति के होते हुए भी बीते 5 वर्षों से अविवाहित रोहित के साथ इश्क चल रहा था। जिसके कारण रोहित का देवी कुमारी के कमरे पर अक्सर आना-जाना हुआ करता था। इसी बीच देवी कुमारी का संजय से भी अवैध संबंध हो गया। ऐसे में देवी कुमारी दोनों युवकों से संबंध रखना चाहती थी। लेकिन रोहित उसके साथ रहने की जिद पर अड़ा था।


शादी करना चाहता था रोहित 

अविवाहित रोहित, दो बच्चों की मां देवी कुमारी से विवाह करना चाहता था, 5 अगस्त को मुलाकात के दौरान उसने साथ रहने के साथ-साथ शादी का प्रस्ताव रखा। जो देवी कुमारी को नगवार गुजारा, यह बात जब संजय को पता चली, तो दोनों ने मिलकर हत्या करने का प्लान बना लिया। इसके बाद रात में रोहित की तकिए से हत्या कर दी गई। 


घर से दूर फेंका शव 

दोनों आरोपियों को लगा था कि, शव सड़क के किनारे फेंक देने से ऐसा लगेगा कि रोहित की स्वाभाविक मौत हो गई है। जिससे, पुलिस उनके तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दोनों आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। रोहित की हत्या करने के बाद डीसी ऑटो बुलाकर उसे बताया कि इनकी तबियत बिगड़ी है, अस्पताल ले जाना है, लेकिन चित्रावन सोसाइटी पहुंचने पर आरोपियों ने ऑटो को रोक लिया, उससे कहा कि आप जाओ, हम एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाएंगे। जिसके बाद दोनों रोहित के शव को सड़क के किनारे छोड़ कर भाग निकले थे।


बोली एसीपी

घटना का खुलासा करते हुए वेव सिटी सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया श्री पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे