हापुड़ के बहादुरगढ़ में हुए हत्या का खुलासा, भाई ने की थी लोहे के लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या, भाई के आदतों से था नाराज।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे की फावडी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बहादुरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के डहरा रामपुर गांव निवासी राम लखन के हत्या के मामले में मृतक के बड़े भाई यशपाल को गिरफ्तार किया है। यशपाल ने भाई से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 12 अगस्त को राम लखन का शव उसके घर में पाया गया था, इस दौरान घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था, लेकिन पीछे से आने का रास्ता बना हुआ था। घर के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण करते हुए फॉरेंसिक टीम से जांच कराया था। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई हीरा सिंह तहरीर पर अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
मृतक का भाई गिरफ्तार
मामले में जांच पड़ताल के दौरान सर्विलांस टीम के साथ गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि गाजियाबाद रहने वाला मृतक का भाई यशपाल अपने घर पहुंचा था। ऐसे में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
हैरानी भरा खुलासा
पुलिस के पूछताछ में यशपाल ने बताया कि राम लखन शराब पीने का शौकीन था, लेकिन शराब पीने के बाद वह उग्र हो जाता था, इसके बाद भाइयों से भी मारपीट करता था, उसके आदतों से परेशान होकर अपने भाई हीरा सिंह के साथ गाजियाबाद में रहने लगा था। छोटे भाई राम लखन को डेहरा रामपुर में बने मकान में रहने के लिए छोड़ दिया था। इसके बाद उसने घर की बर्बादी शुरू कर दी थी।
चलने लगी शराब की पार्टी
पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि उसे उसके हाल पर छोड़ने के बावजूद भी उसमें बदलाव नहीं आया, वह जमीन जायदाद को खत्म करने लगा था। जमीन बेचकर उसने शराब पीना और तेज कर दिया था। अपने पैसे से लोगों को शराब की पार्टी देने लगा था।
6 अगस्त को हत्या
आरोपी भाई से पूछताछ में हुए खुलासे से ज्ञात हुआ कि यशपाल गाजियाबाद से 6 अगस्त को बाइक से डेहरा रामपुर गांव पहुंचा था। भाई से शराब के लिए पैसे लेकर शराब लाया, दोनों ने शराब पिया। यशपाल ने राम लखन से बातचीत करते हुए कहा कि जमीन बेचकर तुमने पैसा जमा कर रखा है, अपनी बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि तू शादी कर ले। जिससे तेरी गृहस्ती शुरू हो जाए। इसी बात से नाराज होकर राम लखन ने कुर्सी उठा करके यशपाल पर हमला कर दिया। तब यशपाल ने लोहे की फावडी से राम लखन के सिर पर प्रहार किया। जिससे वह धराशाई हो गया। इसके बाद यशपाल मौके से भाग निकला था।
बोले एएसपी
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि राम लखन की हत्या में मृतक के सगे भाई यशपाल को गिरफ्तार किया गया है। शराब के नशे में शादी की बात से उपजे विवाद में भाई ने भाई के सिर पर लोहे की फावड़ी से हमला करके हत्या की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ