अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सभी उर्वरक बिक्री समितियां तथा किसान सेवा केंद्रों के माध्यम से हर किसान तक उर्वरक विशेष कर यूरिया उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है । जिलाधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी लगातार समाचारों के माध्यम से किसानों को जागरुक भी कर रहे हैं । जिलाधिकारी का कहना है कि जिले में उर्वरक की कमी नहीं है । किसान धैर्य बनाए रखें । जिला प्रशासन के सहयोग में जिले की तमाम समितियां तथा किसान सेवा केंद्र लगातार प्रयास कर रहे हैं । सदर विकासखंड अंतर्गत तिवारी कृषि सेवा कद्र बहादुरपुर इस बात का उदाहरण है, जहां पर नियमित उर्वरक उपलब्धता के आधार पर किसानों को पास मशीन के माध्यम से आधार कार्ड के जरिए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है । तिवारी कृषि सेवा केंद्र बहादुरपुर के संचालक राजेश तिवारी ने 19 अगस्त को बताया कि पुलिस बल का सहयोग लेकर जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारियों के मौजूदगी में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए प्रति बोरी पर उर्वरक वितरण कराया जा रहा है । सालिक राम, राम बहादुर यादव, सूर्य प्रकाश चौहान, रोहित पासवान, बिंदेश्वरी तिवारी व चेत राम सहित तमाम किसानों ने बताया कि किसान सेवा केंद्र बहादुरपुर से उन्हें निर्धारित मूल्य पर यूरिया प्राप्त हुआ है । उड़िया प्राप्त करने के लिए थोड़ी कठिनाई आवश्यक हो रही है जिसे दूर करने की जरूरत है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ