गोंडा के मनकापुर पुलिस ने चार चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के बिजली के तार पिकअप बरामद।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, पुलिस ने घटना में संलिप्त पिकअप भी पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर पुलिस ने विद्युत विभाग से चोरी हुए विद्युत तार व अन्य सामानों को मुखबिर खास के सूचना पर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल स्थित ऊंट घाट पुल के पास से बरामद किया है।
मनकापुर हैडिल से हुई थी चोरी
दरअसल, विद्युत उपखंड मनकापुर के 33/ 11 किलो वोल्ट, उपकेंद्र से अज्ञात चोरों ने भारी भरकम सामान चुरा लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग में खलबली मची हुई थी। चोरी हुए माल के बाबत 22 अगस्त को अवर अभियंता शत्रुहन सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है।
क्या-क्या हुई थी चोरी
मनकापुर के विद्युत जेई के मुताबिक शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा था कि 100 मीटर 630 स्क्वायर एम.एम., 150 मीटर 400 स्क्वायर एम.एम. सिंगल कोर तार, 150 मीटर 250 स्क्वायर एमएम., 200 मीटर 3U95 ए.वी. केबल, 400 मीटर नंगा तार तथा नवनिर्मित कुड़ासन बिजली घर से 800 मीटर नंगा तार गायब हो गया है।
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के निकले चोर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐलीमाझा गांव के रहने वाले उमेश चौहान पुत्र रामजियावन चैहान और सुन्दरम पुत्र राजेश शर्मा, थाना क्षेत्र के ही नरसड़ा गांव के रहने वाले सन्तबक्स उर्फ शुभम यादव पुत्र बृजकुमार यादव गांव के ही रहने वाले प्रदीप यादव पुत्र अनन्तराम यादव को मनकापुर पुलिस ने मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित ऊंट घाट से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चोरी के घटना में प्रयोग की गई पिकअप, 4 बंडल बिजली का नंगा तार, 3 बंडल काले रंग की केबिल, 25 मीटर नंगा तार से लिपटी केबिल, 8 फुट गेरुआ रंग का मोटा तीन तार का केबिल,1 तार कटर के अलावा चोरों के पास से 4670 रुपए नगद बरामद किया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले का खुलासा करते हुए मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि टिकरी जंगल के ऊंट घाट पुल के पास से बिजली विभाग से चोरी हुए सामानों को वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश सिंह ने अपनी टीम में उप निरीक्षक पिंटू कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुप्ता, कांस्टेबल रवि सिंह और दुर्गेश सिंह के साथ मिलकर बरामद करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ