हापुड़ के बाबूगढ़ में हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पूर्व फौजी पिता की कर दी हत्या, शराब पीने के दौरान जिला बदर बेटे ने मारी गोली, पिता को गोली मारने के बाद हत्या आरोपी बेटा फरार।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला है, कलयुगी बेटे ने अपने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी। पिता के साथ बैठकर शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दे दिया, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर गांव में रिटायर्ड फौजी पिता राम मैहर और हिस्ट्रीशीटर बेटे अजीत में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया, इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को गोली मार कर पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित कर दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई, तत्काल रिटायर्ड फौजी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शराब पीने के दौरान हुआ विवाद
दरअसल, पिता पुत्र देर रात में एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान जमीन को लेकर दोनों बातचीत करने लगे, जो धीरे-धीरे विवाद में तब्दील हो गई, जिससे अजीत उग्र हो गया, चीखकर चिल्लाते हुए पिता पर फायर कर दिया। गोली लगते ही पूर्व फौजी पिता घायल होकर मौके पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के अन्य लोग दौड़ पड़े, इधर अजीत गोली चलाते ही मौके से भाग निकला। रिटायर्ड फौजी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रोज होती थी शराब की पार्टी
रिटायर्ड फौजी की पत्नी ने बताया कि पिता पुत्र दोनों शराब के शौकीन थे, प्रतिदिन दोनों एक साथ बैठकर रात में शराब पीते थे। रोज की तरह शुक्रवार की रात दोनों साथ-साथ शराब पी रहे थे, इसी दौरान जमीन को लेकर कहासुनी हो गई, तभी बेटे ने गोली चला दी।
बोले एएसपी
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रिटायर्ड फौजी को मृत्यु घोषित कर दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई है। मृतक के हिस्ट्रीशीटर बेटे की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ