गोंडा के देहात कोतवाली में दिनदहाड़े गला घोट कर युवती की हत्या, युवती चेहरे पर चोट के मिले निशान, धान के खेत में लहूलुहान मिला शव।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवती की गला घोट कर हत्या कर दी गई। घर से कुछ दूर पर स्थित धान के खेत में लहूलुहान स्थित में शव पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया। हत्या के खुलासा के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर बाद देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ललक टेडिया गांव के रहने वाले पुजारी की 20 वर्षीय पुत्री ज्योती की धान के खेत में लहूलुहान शव पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया।
खेत की रखवाली कर रही थी युवती
दरअसल, युवती की मां को दवा लेने के बाजार जाना था, ऐसे में उसने सुबह मां से कहा कि जाओ दवा ले आओ, तब तक फसल की आवारा जानवरों से रखवाली कर लेंगे, दोपहर के पहले लगभग 11:00 बजे मां दवा लेने के लिए बाजार चली गई थी। इस दौरान घर से लगभग 700 मीटर दूर स्थित है की रखवाली करने के लिए ज्योति खेत में चली गई थी। दोपहर बाद लगभग 3:00 ज्योति की मां बाजार से लौट का घर पहुंची तो, ज्योति घर पर नहीं मिली। तब परिवार वाले उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे। जहां ज्योति का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। जिसे देखते ही मां के पांव तले जमीन खिसक गई, चीख कर रोते हुए मौके पर गश खाकर गिर गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई, प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा के सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय, पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की।
चेहरे पर चोट के निशान
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवती के चेहरे पर चोट के निशान बने हुए पाए गए है, जिसके रक्तस्राव से युवती लहूलुहान थी। वही आशंका जताई जा रही है कि दुपट्टे से गला घोट कर युवती की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच करने में जुटी हुई है। वीडियो 👇।
गोंडा में युवती की हत्या, धान के खेत में मिला शव pic.twitter.com/d2ANLcpFJ5
— crime junction (@crimejunction) August 22, 2025
बोले एसपी
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि युवती के चेहरे पर चोट के निशान मिले है,घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। घटना के खुलासा के लिए एसओजी एवं सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया गया है, शीघ्र खुलासा किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ