बलरामपुर के लालिया में राप्ती नदी में डूबा नवविवाहित जोड़ा, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा, पत्नी लापता, पति को बचाया गया, पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस, मचा कोहराम।
सेल्फी बनी मौत का कारण! बलरामपुर में राप्ती नदी में डूबा नवविवाहित जोड़ा, पुलिस और गोताखोर लापता पत्नी की तलाश में जुटे
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में नवविवाहित जोड़ा हादसे का शिकार हो गया, पति पत्नी के बीच सेल्फी लेने के दौरान विवाद हो गया, इसके बाद पत्नी ने पति से नाराज होकर नदी में छलांग लगा दी, पत्नी के नदी में कूदते ही पत्नी के बचाव में पति भी कूद पड़ा, लेकिन तब तक पत्नी पानी के बहाव में दूर निकल चुकी थी। इस हादसे में पति को बचा लिया गया है, जबकि पत्नी लापता है। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
![]() |
मौके पर पहुंची पुलिस |
यह घटना शुक्रवार को कोड़री घाट पुल पर हुई है। बताया जा रहा है कि श्रावस्ती जनपद के ग्राम महरौली के रहने वाले विजयपाल अपनी नवविवाहित 22 वर्षीय पत्नी शीला देवी, जो कि ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा की रहने वाली है, के साथ राप्ती नदी पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
![]() |
रोते बिलखते परिजन |
पत्नी के पीछे पति ने लगाई छलांग
दरअसल, दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि शीला देवी ने नदी में छलांग लगा दी। अपनी पत्नी को डूबता देख विजयपाल चीखने चिल्लाने लगा, इसके बाद उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। पति की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद चरवाहे दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,पानी के तेज बहाव में दोनों नदी की तेज धार में बहने लगे।
चरवाहों के प्रयास से बची पति की जान
इस दौरान, पास मौजूद चरवाहों ने सूझबूझ दिखाते हुए विजयपाल को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन, शीला देवी तेज धार में बह गई और लापता हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शीला देवी की तलाश शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, उनका रो रो कर बुरा हाल रहा।
बोले एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि लापता नवविवाहिता की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है। यह घटना सेल्फी के शौकीनों के लिए एक चेतावनी है और नदी किनारे सावधानी बरतने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ