गोंडा के धानेपुर में मां से नाराज किशोर ने लगाई फांसी, मां से रुपए मांगने पर नहीं मिलने पर नाराज हुआ किशोर, मां से झगड़ा करने के बाद कमरे में की आत्महत्या।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में किशोर अपनी मां से विवाद करने के बाद नाराज होकर फांसी के फंदे पर लटक गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर थानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिभुवननगर ग्रन्ट गांव के मजरे शुकुल गांव के रहने वाले मनोहर चौहान के 17 वर्षीय लड़के संदीप ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मां से विवाद के बाद लगाई फांसी
दरअसल बताया जा रहा है कि संदीप अपनी मां से रुपए की मांग कर रहा था, मां के पास रुपए उपलब्ध न होने की दशा में उसने देने से इनकार कर दिया, लेकिन संदीप को लगा कि उसकी मां रुपए रखी हुई है, इसके बावजूद उसे नहीं दे रही है। जिससे वह नाराज होकर मां से झगड़ने लगा, तब मां ने बेटे को डांट लगाते हुए कहा कि फालतू खर्च के लिए रोज-रोज रुपए की मांग करते हो, इसलिए रुपए की व्यवस्था नहीं की जाएगी। इसी बात से संदीप नाराज हो गया। इसके बाद उसने कमरे में जाकर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
घर में आया भूचाल
मां से नाराज होने के बाद संदीप कमरे में चला गया, तब घरवालों को लगा कि अभी थोड़ी देर में उसकी नाराजगी दूर हो जाएगी, घर वालों को उसके खौफनाक कदम की जरा भी उम्मीद न थी, कुछ देर बाद भी किशोर कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां ने घर के अंदर जाकर के देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। बेटा फांसी के फंदे से लटक रहा था। बेटे की स्थिति देखते ही वह चीखते हुए जमीन पर गिर गई। तुरंत घर के अन्य सदस्य दौड़ पड़े। किशोर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
परिवार में मचा कोहराम
किशोर के साथ परिवार के अतिरिक्त मोहल्ले के रहने वाले तमाम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे, मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। पूरा अस्पताल परिसर रोने बिलखने के आवाज से गूंज उठा।
अस्पताल के सूचना पर पहुंची पुलिस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सूचना पर धानेपुर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि 1:30 के आसपास किशोर को मृत्यु के दशा में अस्पताल लाया गया था।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में धानेपुर थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मां से विवाद करने के बाद किशोर ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ