गोंडा के मनकापुर पुलिस ने दो चोरों से चार बाइक किया बरामद, इलाके के दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों के निशान देही पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बाइक चोर मोटरसाइकिल को चुरा कर छुपा देते थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मनकापुर पुलिस ने इलाके के दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर चार मोटरसाइकिल बरामद किया है। मनकापुर इलाके में अलग-अलग स्थान पर मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी, गिरफ्तार हुए आरोपियों के निशान देही पर बरामद कर लिया गया है।
गायब हुई बाइक
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव नानकार के रहने वाले गुड्डू सोनी पुत्र जगराम सोनी गुरुवार को अंधियारी बाजार गए हुए थे, अंधियारी से 100 मीटर जिगना मार्ग पर उनकी मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर खड़ी थी, इसी दौरान चोरी हो गई थी। गुड्डू ने इधर-उधर मोटरसाइकिल तलाश करने के बाद मनकापुर में बाइक चोरी जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
3 महीने पहले चोरी हुई थी बाइक
इसी तरह से 11 मई को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के चहबचवा गांव के मजरे नौबरा गांव के रहने वाले रामबाबू वर्मा पुत्र ठाकुर प्रसाद वर्मा की मोटरसाइकिल पैशन एक्स प्रो, कोतवाली क्षेत्र के चाँदमारी उपाध्यायपुर ग्रंट गांव से चोरी हो गई थी। मामले में वाहन स्वामी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
चीनी मिल के पीछे आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की जांच के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर झलिया गांव के रहने वाले उपदेश प्रेमी पुत्र रोशन लाल और कोटिया बनकसिया शिवरतन सिंह गांव निवासी सावन सोनकर उर्फ मोहित सोनकर पुत्र रामनरायन सोनकर उर्फ संजू का नाम प्रकाश में आ गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दतौली चीनी मिल के पीछे से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद मोटरसाइकिल
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर हीरो पैशन प्रो UP43AB0269, हीरो एचएफ डी-लक्स -UP40AS9483, हीरो सुपर स्प्लेंडर UP43AN8076 और हीरो स्प्लेण्डर प्रो UP43Q7782 नंबर से रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल बरामद किया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद करके दो बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ