अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
14 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे० पी० पाण्डेय के नेतृत्व में शासन द्वारा चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने डॉ कलाम इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार एवं सरोजिनी नायडू इकाई के कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल कि अगुवाई में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ० कर्नल आर० के० मोहन्ता (रिटायर्ड) एवं प्राचार्य प्रोफेसर जे० पी० पाण्डेय को राष्ट्र ध्वज भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज देश की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता का प्रतीक है एवं हमारी पहचान है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। इसी क्रम में स्वयंसेवकों ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के समन्वयक प्रो० तबस्सुम फरखी, बीएड विभाग के प्रो० श्री प्रकाश मिश्र, भूगोल विभाग से प्रो० रेखा विश्वकर्मा, डॉ अज़हरुद्दीन एवं डॉ अनुज सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो० आर० के० सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो ० एम अंसारी, प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमित कुमार वर्मा, पुरातन छात्र परिषद् के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह को भी तिरंगा भेंट किया। स्वयंसेवकों के "भारत माता कि जय" और "इंकलाब जिंदाबाद" के नारों के साथ महाविद्यालय परिसर गूँज उठा। कार्यक्रमाधिकारी डॉ जीतेन्द्र कुमार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रध्वज हमें देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करता है और हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है । राष्ट्रध्वज का सम्मान औपचारिकता नहीं बल्कि बेहद भावनात्मक है।। कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत वे अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज लगाकर इस राष्ट्रीय पर्व में सकारात्मक भागीदारी करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ