अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
15 अगस्त को संजय कुमार कमांडेंट 50वीं वाहिनी, स.सी.ब. बलरामपुर के उपस्थिति में 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायोंश द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान महानिदेशक, बल मुख्यालय ,नई दिल्ली के द्वारा दिए गए संदेश को सभी बल कार्मिकों को पढ़कर सुनाया गया तथा महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ की तरफ से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ संजय कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी पचपेड़वा और डॉ राकेश कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा अधिकारी बढ़नी को प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया एवं वाहिनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया और कार्मिक व उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं प्रेषित की गईं l
इस अवसर पर 50वीं वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर में एक तिरंगा सेल्फी बिंदु भी बनाया गया जहां पर सभी अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान व संदीक्षा सदस्यों ने जाकर सेल्फी लिया । वाहिनी मुख्यालय के अंतर्गत समवायों के द्वारा एपीएफ नेपाल एवम नेपाल पुलिस को मिठाई सप्रेम भेंट देकर शुभ कामनाएं प्रेषित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ