कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के ऐरा भिठौली गांव निवासी 28 वर्षीय युवक की शारदा नदी में कूदने की बात झूठी निकली। युवक ने नदी में कूदने की साजिश रचकर बाइक,मोबाइल,कपड़े पुल पर रखकर पिता को नदी में कूदकर आत्महत्या करने की फर्जी काल की थी, जिसके मंसूबो पर खमरिया पुलिस ने पानी फेरते हुए उसे कुछ ही घंटों में तलाश कर लिया। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई है।
शुक्रवार को दोपहर खमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 730 पर क्षेत्र के ही गांव ऐरा भिठौली निवासी पवन (28) पुत्र मिहीलाल घर से बाइक पर सवार होकर शारदा नदी पर बने पुल पर पहुचकर मोटरसाइकिल, कपड़ा, मोबाइल,पुल पर छोड़ने से पहले अपने पिता मिहीलाल को फ़ोन कर नदी में कूदने की जो सूचना दी थी वह फर्जी निकली। युवक के मंसूबों पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने उस समय पानी फेर दिया, जब युवक को खोजने के लिए उन्होंने नदी में स्थानीय गोताखोरों को लगाकर तलाश करवानी शुरू की और उसका कोई पता नहीं चल सका। जिससे आशंका व्यक्त कर पुलिस ने दूसरे पहलू पर ध्यान देना शुरू कर दिया तो, जो खुलासा हुआ उसे देखकर व सुनकर लोग दंग रह गये। इस बाबत ग्रामीणों की माने तो युवक अपने गांव भिठौली में ही था, उसने अपने परिवार को किसी बात को लेकर सबक सिखाने के लिए ऐसी साजिश रची थी । वही थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि युवक द्वारा अपने परिजनों को डराने के लिए फर्जी सूचना दी गई थी और युवक गांव में जाकर छिप गया था,जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
करीब 6 घंटे पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
युवक की इस साजिश के चलते खमरिया थाना प्रभारी सहित तमाम लोगों को शारदा नदी तट पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई। उसके बाद पुलिस ने जब युवक को तलाश कर उसके द्वारा रची गई साजिश का खुलासा किया तो परिवारीजनों के साथ क्षेत्रवासी दंग रह गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ