अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज कालीथान, बलरामपुर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के साथ-साथ ‘‘79वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
15 अगस्त, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के साथ-साथ ‘‘79वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी ने ध्वजा रोहण किया एवं मार्च पास्ट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया एवं राष्ट्रगान गाया गया, उनका साथ सभी विद्यार्थियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने दिया।
‘‘79वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, उप प्रधानाचार्या एवं कोषाध्यक्षा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का माल्यापर्ण करके धूप, द्धीप प्रज्जवलित करके पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी पुष्प अर्पित किया एवं श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। 14 और 15 की मध्य रात्रि को कई विद्रोह के बाद भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी। हमें स्वतंत्र हुए आज पूरे 77 वर्ष हो गए है। हमारा भारत 200 वर्ष तक अंग्रेंजो के अधीन था जिसके बाद हमारे देश में आजादी के लिए काफी लड़ाई लड़ी गयी। जिसमें से महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया। इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मना रहे है।
‘‘79वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें समूह नृत्य, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, फैन्सी ड्रेस, लघु नाटक एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम नर्सरी से कक्षा-एल0के0जी0 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (गीत-लंदन देखा पेरिस देखा) नामक गीत पर जिसमें आकृति, श्राविका, रिमिशा, हर्षिता, अरवी, कृतिका, रिया एवं अफाफ ने नृत्य मे प्रतिभाग किया। कक्षा-2 के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य (गीत- जहाँ पाँव में पायल) नामक गीत पर जिसमें काव्या, मिसिका, हलाता, पारिजा, परिधि, सिया, प्रेरणा, रूद्र, आतिफ, संस्कार एवं दैविक ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-4 के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य (गीत-हम भारत के है) पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें अवन्तिका, श्रद्धा, श्रृष्टि, श्रेया, नितिका, कोमल एवं आरध्या ने प्रतिभाग किया। कक्षा-5 की छात्राओं द्वारा युगल नृत्य (गीत-आयो रे षुभ दिन आयो) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी व मरियम अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-7 के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य (गीत-केषरिया भारत) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें वैष्णवी, यशी, अनिष्ठा, आराध्या, आस्था, पलक व आन्या ने प्रस्तुति दी। इसी क्रम में कक्षा-8 व 9 के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गायन प्रस्तुत हुआ जिसमें माधवी, अर्थव, देव, अविनाश, इकरार, इबरार एवं उत्कर्ष ने प्रस्तुति दी। कक्षा-12 की छात्र द्वारा एकल गायन (गीत-जलवा-जलवा) नामक गीत पर उत्कर्ष शुक्ला ने सुन्दर प्रस्तुति दी। कक्षा-7 की छात्राओं द्वारा युगल नृत्य गीत-कहते है हमको प्यार से नामक गीत पर रिद्धी व काव्या ने बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में कक्षा-1 से कक्षा-3 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं द्वारा फैन्सी ड्रेस में प्रतियोगिता हुयी जिसमें अर्जुन, मोहनी, शिवांस, मानस, उजैर, सर्वग्य एवं अर्थव बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कक्षा-6 एवं 8 के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक बहुत ही मार्मिक लद्यु नाटिका (आपरेशन सिंदूर) प्रस्तुत हुआ जिसमें दिव्यांश, अविरल, तनय, वर्षान, मेधावी, आस्था, पलक, आलिया, अविशी, प्राख्या, आराध्या, सिमर, श्रेयसी, काव्या, रिद्धी एवं हिमांशी ने प्रतिभाग किया। साथ ही कक्षा-1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने स्वतत्रंता दिवस पर देशभक्ति भाषण में अर्जुन, सोना, अरनव, आभाष, रत्ना, आकर्ष, अक्षत, शिवांस, आयुश, अयान, रिमिशा, सर्वग्य, अदिती एवं अनन्या ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया।
‘‘79वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं कोषाध्यक्षा उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय प्रबन्ध निदेशक नें सारे बच्चों तथा समस्त स्टाफ को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ