Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में जमीनी विवाद को लेकर ईंटों की बरसात करते हुए मारपीट, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

गोंडा के नगर कोतवाली में केशवपुर पहड़वा गांव में जमीनी विवाद को लेकर इंटों की बरसात, इंटे चलने का वीडियो वायरल, बीच बचाव करने आए लोगों को पीटा, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस में लगाई गुहार।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में घर से सटी हुई नाली पर दीवार खड़ी करने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष में दूसरे पर ईटों की बरसात कर दी। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है। मामले में पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर पहड़वा गांव में मकान के बगल बनी हुई सरकारी नाली पर दीवार निर्माण करने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लगभग दर्जन भर लोग मारपीट गाली गलौज करने पर उतरते हुए निर्माण के लिए रखे गए ईंट की बरसात कर दिए। जिससे घर में रखे सामानों को भारी क्षति हुई। वही तीन लोग को चोटें आई। दरअसल नाली के तरफ दीवार तोड़ कर खिड़की लगाने से विवाद का उत्पन्न होना बताया जा रहा है। जिससे दूसरे पक्ष ने नाली के बगल दीवार खड़ा करना शुरू कर दिया। जिससे विवाद हो गया।


क्या है पीड़िता का आरोप

पीड़िता सबीना बानो पत्नी मोहम्मद नायाब के मुताबिक 14 अगस्त के सुबह 10:30 बजे उनके पति कचहरी गए हुए थे, इसी दौरान गांव के रहने वाले विपक्षीगण बब्बन पुत्र बाबूलाल, सहनबाज पुत्र छब्बन, मो० फिरोज पुत्र बब्बन, मुन्ना पुत्र छब्बन, रिजवान पुत्र छब्बन, नफीस पुत्र सलीम, शेरू पुत्र अली अहमद, मो० सद्दाम पुत्र मो० सिद्दीक, राजनी उर्फ जीनत पुत्र मो० सिद्दीक, साहीन उर्फ बेबी पुत्री सिद्दीक और राजाबाबू पुत्र मो० सिद्दीक ने घर के बगल के बगल बनी सरकारी नाली पर दीवार निर्माण का कार्य शुरू कर दिया, मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करते हुए घर के अंदर चले आए। मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगे, हल्ला गुहार सुनकर जैनब और सैफ ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विपक्षियों ने उन्हें भी पीट दिया। 


घर के अंदर तोड़फोड़ 

आरोप है कि विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जमकर तोड़फोड़ किया है, वायरल वीडियो में भी टूटे-फूटे सामान दिखाई पड़ रहे हैं। घर के अंदर रखी हुई सिंगार दानी को तोड़ दिया गया है। ईट चलने का वीडियो वायरल है, जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।



ईटों की बरसात से हुई तोड़फोड़ 

दूसरे पक्ष के लोगों ने घर पर ईटों की बरसात कर दी जिससे खिड़की का सीसा, पानी की टंकी, हैंडपंप आदि टूट गए हैं। 


पूर्व के अपराधों से खौफ

सबीना बानो के मुताबिक विपक्षी अपराधी किस्म के हैं, उनके खिलाफ वर्ष 2012 में हत्या, हत्या के प्रयास सहित गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। जिससे उसे विपक्षियों से खौफ सता रहा है। आरोप है कि विपक्षियों ने जान से मार देने की धमकी भी दी है।


बोले एसएसआई

मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने दूरभाष पर बताया कि मामला संज्ञान में है, खिड़की लगाने को लेकर पट्टीदारों में विवाद हुआ है, मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे