कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा में प्रेमी की प्रेमिका से बेवफाई, साथ साथ जीने मरने का वादा करके शादी तय होने के दिन प्रेमिका को खिला दिया जहर, अपने वादे से मुकर गया प्रेमी, इलाज के दौरान प्रयागराज में मौत, आशिक पर दर्ज हुआ मुकदमा, गिरफ्तार।
मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में धोखेबाज प्रेमी ने प्रेमिका को प्यार का वास्ता देकर जहर खिला दिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। प्रेमिका को तत्काल इलाज के लिए मंझनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। मामले में मृतका की मां ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती की शादी की बात पक्की होने के दिन, प्रेमी ने जहर देकर वादा किया कि हम दोनों साथ-साथ जहर खाकर खुद को खत्म कर लेंगे। प्रेमी के बातों को विश्वास में लेकर प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। जबकि प्रेमी जहर खाने के वादे से मुकर गया। मामले में प्रेमिका की मां ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, प्रेमिका के पड़ोस में रहने वाले श्याम बाबू पुत्र भगवान दीन का युवती से काफी दिनों से प्रेम संबंध था, प्रेमी प्रेमिका से बेपनाह मोहब्बत का दावा करता था। शादी करने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका से आधार कार्ड लेकर कोर्ट मैरिज करने की योजना बनाई थी। यह बात जब घर वालों को पता चली तब उन्होंने युवती को फटकार लगाते हुए शादी अलग तय कर दी। जिस दिन लड़की की बरीक्षा होनी थी उसी दिन प्रेमी ने जहर दे दिया।
बहला फुसलाकर लिया आधार कार्ड
प्रेमिका के मां के मुताबिक प्रेमी ने लड़की से कहा था कि वह उसके बिना जी नहीं सकेगा! शादी नहीं हुआ तो जिंदा नहीं रहेगा, इसी बात से बहला फुसलाकर करके कोर्ट मैरिज के लिए आधार कार्ड ले लिया था। जिसमें लड़की को 13 अगस्त को बयान देने के लिए जाना था। लेकिन उससे पहले ही उसने खाने के लिए जहर दे दिया, जिसके सेवन से उसकी स्थिति गंभीर हो गई, उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां उसकी मौत हो गई है।
बोले सीओ
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी जेपी पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त को मृतका की मां ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस का रहने वाला युवक उसकी पुत्री से प्यार करता था। उसके प्रेमी ने पीड़िता के पुत्री को जहर खाने के लिए प्रेरित किया। जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई, उसे मंझनपुर से ट्रामा सेंटर प्रयागराज ले जाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ