अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में गुरुवार को एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अमर सेनानियों का बलिदान व जीवंत ग्राम कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रतिभागियों व वक्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय जवानों की शौर्यता व जीवंत ग्राम पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
14 अगस्त को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) आर के मोहन्ता, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व कार्यक्रम आयोजक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि देश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा देश का भविष्य होते हैं और उनका सक्रिय योगदान देश को आगे ले जा सकता है। वे न केवल देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं, बल्कि उनमें ऊर्जा, उत्साह और नवाचार की भावना भी होती है। आप युवा होने के साथ साथ एन सी सी केडेट्स भी हैं इसलिए आपकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि हम राष्ट्र प्रथम के उद्देश्य से कार्य करने की आदत डाल लें तो हमारे राष्ट्र का कोई भी मुकाबला कर ही नहीं सकता। कार्यक्रम आयोजक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पटवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र का मतलब ही है सूर्य की भांति निरंतर दमकते रहना। भारतीय शिक्षा प्रणाली में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में भी पाठ्यक्रम सम्मिलित किया जाना चाहिए जिससे हमारे देश के युवाओं को यह पता होना चाहिए कि किन सपनो को साकार करने का सपना हमारे अमर सेनानियों ने देखा था।
इस दौरान एन सी सी केडेट्स अनूप सिंह,अंशुमान,असन्या जायसवाल, खुसी मिश्रा, बीएड छात्र अतुल मिश्रा व शुभी सिंह ने जीवंत ग्राम कार्यक्रम ,ऑपरेशन सिंदूर, काकोरी ट्रेन एक्शन,विभाजन विभीषिका, जलियांवाला बाग ,चौरा चौरी एक्शन आदि पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना की शौर्यगाथा पर आधारित फिल्म रिज़ॉनग्ला भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदानकर उनका स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, बीएड के विभागाध्यक्ष प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य भगवती आदर्श विद्यालय विनीत वर्मा, प्रधानाचार्य सिटी मांटेसरी के पी यादव, प्रधानाचार्य सेंट जेवियर आसिम रूमी, मेजर वंदना पाण्डेय, लेफ्टिनेंट मदन लाल, 2nd ऑफिसर लईक अंसारी, केयर टेकर ऑफिसर वंदना पाण्डेय, मार्कण्डेय मिश्र, सूबेदार मेजर बिनय घोष, सूबेदार नंद सिंह, नायब सूबेदार बलवीर सिंह, हवलदार रजनीश, कपिल सहित बटालियन के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ