अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज द्वारा तिरंगा रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम तथा हाउस बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
14 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘ जो भारत सरकार द्धारा आजादी के 79 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ किया गया । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा-2025‘‘ अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा रैली एवं देशभक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समाज के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है और स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और भी ऊँचाई देना है ।कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई । तत्पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। रैली में वंदे मातरम्, भारत माता की जय, हर घर तिरंगा-हर दिल में तिरंगा जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। विद्यालय में हाउस बोर्ड प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं उप प्रधानाचार्या ने किया। दोनों लोगों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित एवं प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न हुआ ।विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। हाउस बोर्ड प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने मिलकर अपने-अपने हाउस बोर्ड को सजाया, जिसमें उन्होनें शिक्षा व राष्ट्रभक्ति जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित सामग्री का चयन किया। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति एवं समूह कार्य की भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक, आत्मविश्वास और समूह में कार्य करने की भावना को विकसित करना है। इस कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग से टैगोर हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्वितीय, गांधी हाउस तृतीय एवं सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से आजाद प्रथम, टैगोर द्वितीय, गांधी तृतीय एवं सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सीनियर वर्ग से सुभाष प्रथम, आजाद द्वितीय, गांधी तृतीय एवं टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और एकता का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारे राष्ट्रीय गौरव की याद दिलाता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ