Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, किसानों को चपत लगाने वाले तीन गिरफ्तार, पिकअप में पंपिंग सेट ले जाते पकड़े गए

गोंडा के नवाबगंज पुलिस ने चोरी के 6 पंपिंग सेट इंजन को पिकअप से बरामद कर तीन चोरों को किया गिरफ्तार, खेत से सिंचाई के दौरान चोर खोल ले जाते थे इंजन।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किसानों को चूना लगाते हुए खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए पंपिंग सेट को खोलकर उठा ले जाते थे। पुलिस ने एक पिकअप से 6 पंपिंग सेट इंजन के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को नवाबगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 6 पंपिंग सेट इंजन सहित एक पिकअप बरामद किया है। क्षेत्र में लगातार पंपिंग सेट इंजन के चोरी की सूचना के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी, जिसके क्रम में मुखबिरों को अलर्ट कर रखा था। शुक्रवार शनिवार की रात पिकअप में पंपिंग सेट लेकर जा रहे चोरों को पुलिस ने दबोच लिया।


क्या है पूरा मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एकडंगा गांव के रहने वाले इन्द्रजीत मिश्रा पुत्र स्व• विष्णु प्रताप ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गांव के पास खेत में सिंचाई करने के लिए पंपिंग सेट लगा रखा था। जिसे बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि खेत के बगल में रामतेज तिवारी का पंपिंग सेट इंजन लगा हुआ था उसे भी चोर खोलकर उठा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।


 मुखबिर के सूचना पर चेकिंग अभियान 

बीती रात, उप निरीक्षक विभव सिंह और अमर पटेल अपने हमराहियों के साथ रात गश्त पर निकले थे, इसी दौरान मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि लौव्वावीरपुर व अशोकपुर गांव से गुजरने वाले मझारा रोड से एक पिकअप गुजर रही है, जिस पर कई पुराने पंपिंग सेट लदे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर अलर्ट हुई पुलिस टीम अशोकपुर गांव के बॉर्डर पर पहुंच गई। आने जाने वाले वाहनों का चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान पिकअप सवार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।


एक ही गांव के निकले पंपसेट चोर

पुलिस ने टाटा ACE पिकअप से 6 पंपिंग सेट इंजन सहित नवाबगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर लखईपुरवा गांव के रहने वाले जुबेर पुत्र सरतार, राकेश पाल पुत्र छिन्नू पाल और उमेश यादव पुत्र राम जनक यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले का खुलासा करते हुए नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि किसानों के खेतों से चुराए गए पंपिंग सेट इंजनों को पिकअप सहित बरामद कर तीन चोरों को न्यायालय रवाना किया गया है। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे