अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को ओशियन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
2 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में ओशियन डे के अवसर पर किंडरगार्टन के बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को समुद्री जीवन के प्रति जागरूक करना और रंगों व रचनात्मकता के माध्यम से सीखने के अनुभव को मजेदार बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के नृत्य से हुई, जिसमें उन्होंने "चक धूम धूम", "बेबी शार्क", और "ब्लू है पानी पानी" जैसे गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों के जोश और उत्साह ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पेपर प्लेट से सुंदर मछलियाँ बनाई और बबल शीट की मदद से चमकदार स्टार फिश तैयार की। इन गतिविधियों ने बच्चों की कलात्मकता और रचनात्मक सोच को बढ़ावा दिया। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए बच्चों से नीले रंग की पोशाक पहनने और नीले रंग के टिफिन बॉक्स लाने को कहा गया था। साथ ही बच्चों ने नीले गुब्बारों की छंटाई और नीले पानी का परिवर्तन जैसी रोचक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया ।ओशियन डे के इस आयोजन ने बच्चों को सीखने का एक नया, रोचक और आनंददायक तरीका प्रदान किया। विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समन्वयक नीला घोष, अध्यापिका शाहीन खान, चांदनी पांडे, वैष्णवी गुप्ता और ऋचा तिवारी का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ