Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जेई गिरफ्तार, जेई के गिरफ्तार होते ऑफिस से भाग गया एई

हापुड़ के बाबूगढ़ में रिश्वत लेते हुए जेई गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी थी 100000 की रिश्वत, 50000 रिश्वत लेते हुए पीडब्ल्यूडी का जेई गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम मेरठ ने रंगे हाथों दबोचा, एई फरार।



सुनील गिरी 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया है। जेई के गिरफ्तार होने से लोक निर्माण विभाग में खलबली मची हुई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरौली में स्थित पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन मेरठ की संयुक्त टीम ने मिलकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई कर दी। एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते जेई अशोक कुमार को पकड़ लिया, जिसे बाबूगढ़ थाने ले आई।


क्या है पूरा मामला 

पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार संदीप कुमार के मुताबिक उन्होंने जून महीने में चार लाख 50 हजार रुपए के टेंडर का काम पूरा कर लिया था। जिसका 3 लाख 36 हजार रुपए भुगतान बाकी था। जिसको पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।


रिश्वत नहीं, मांगा था हिसाब 

दरअसल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संदीप उस वक्त हैरान रह गए जब उसे बिल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया था। वह बिल लेकर के एई के पास पहुंचा था, एई ने कहा कि इसका हिसाब भी उपलब्ध करवाना होगा। हिसाब की बात सुनकर संदीप हैरान रह गया, उसने कहा कि बिल देने का मतलब ही हिसाब हो गया, सब कुछ बिल में लिखा हुआ है, इसके अतिरिक्त कौन सा हिसाब देना पड़ेगा? तब एई संजय कुमार ने ठेकेदार को जेई अशोक कुमार के पास भेज दिया। जेई ने हिसाब समझाते हुए कहा कि आपका टोटल हिसाब बन रहा है, जिसमें 50 हजार रुपए दे दीजिए, पेमेंट कर दिया जाएगा। 


इनकार करने पर मिली धमकी 

रिश्वत देने से ठेकेदार ने इनकार कर दिया, जिस पर एई ने धमकी देते हुए कहा कि अगर आप रुपए नहीं देंगे तो आपका फर्म सड़क में कमी दिखाते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में फिर काम नहीं करवा पाओगे। जिससे ठेकेदार डरकर कार्यालय से भाग गया। तीन-चार दिन बाद हिम्मत जुटाकर जेई और एई से बात किया, तब फिर ठेकेदार से रुपए की मांग की गई। तब ठेकेदार ने 8 अगस्त को रुपए उपलब्ध करवाने की बात कही। इसके बाद एंटी करप्शन टीम में शिकायत कर दी।


एई संजय कुमार फरार

मामले को संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम इकाई मेरठ ने रिश्वत लेते ही जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लेकिन टीम की छापेमारी होते ही एई संजय कुमार मौके से भागने में कामयाब रहा। जेई को गिरफ्तार करने के बाद टीम थाने लेकर पहुंच गई। जहां मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे