Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला शव, फटा था सिर, हत्या की आशंका

हापुड़ के बहादुरगढ़ में मिला युवक का शव, जताई जा रही है हत्या की आशंका, मृतक के सिर में गंभीर घाव, कमरे में तोड़फोड़ की स्थिति। 



सुनील गिरी 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने मृतक से मारपीट करके हत्या की आशंका जताई है। घर के अंदर रखा हुआ सामान अवस्थित नजर आया है, वही कुर्सियां टूटी पाई गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डहरा रामपुर गांव में रहने वाले 30 वर्षीय राम लखन का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घर के अंदर के हालात और मृतक के घाव की स्थिति को देखते हुए लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। 


घर में अकेले रहता था युवक

बताया जाता है कि राम लखन के दो भाई गाजियाबाद में रहते हैं, घर और खेती देखने के लिए राम लखन घर पर अकेले रहता था। राम लखन के ऊपर किसने और कब हमला किया, उसकी मौत कब हुई इस बात का पता नहीं चल सका है। 


तीन-चार दिन पुराना शव

बताया जाता है कि राम लखन का मकान तीन-चार दिनों से बंद था, मोहल्ले में किसी ने इस बीच उसे नहीं देखा था, अचानक से मंगलवार के सुबह उसके घर से बदबू आने लगी, जिससे पड़ोसियों को घर के अंदर संदिग्धता की आशंका हुई। मामले में पुलिस को सूचना देकर जांच पड़ताल कराया गया, तब कमरे के अंदर युवक का सड़ा गला हुआ शव बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि तीन-चार दिन पहले युवक की मौत हुई होगी। 


फटा था सिर, अस्त व्यस्त कमरा

गांव के रहने वाले सुनील चौहान की माने तो मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान है, कमरे में रखी हुई कुर्सी टूटी हुई है, अंदर के स्थिति को देखने से ऐसे लग रहा है कि मारपीट और धक्का मुक्की भी किया गया है। ऐसे में आशंका की जा रही है कि निश्चित रूप से राम लखन की तीन-चार दिन पहले सिर पर प्रहार करके हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच करने में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों और समय का पता चल जाएगा।


कार्यवाही में जुटी पुलिस 

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के जरिए साक्ष्य से संकलन की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है, जल्द से जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे