Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चश्मदीद बेटे ने रो रो कर सुनाई दास्तां, मां का गला काट कर भाग गया पिता, हत्या से हड़कंप

कौशांबी के कोखराज गला रेतकर पत्नी की हत्या, अवैध संबंधों के शक में पति ने रेत दिया गला, बेटे ने पिता पर मां के हत्या का लगाया आरोप, शराब के नशे में पत्नी की हत्या।



मेराज हैदर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में हृदय को झकझोर देने वाली वारदात देखने को मिली है। अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर बेटा दौड़ पड़ा, तभी, हत्या आरोपी पिता मौके से भागते हुए रेलवे लाइन को पार कर गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत नौढिया गांव में रहने वाली 45 वर्षीय फूलमती की पति फूलचंद सरोज ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मां की मौत से छोटे-छोटे मासूम बच्चों के सिर से ममता का आंचल सदा सदा के लिए छिन गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।


रो-रो कर बेटे ने सुनाई दास्तां 

मृतका के बेटे दीपू ने रोते हुए बताया कि उसकी मां घर पर मौजूद थी, इसी दौरान उसके पिता ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। दीपू के मुताबिक पिता फूलचंद शराब पीता है। वह अक्सर मां पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था। इसी कारण से विवाद करते हुए मार डाला। बेटे ने बताया कि उसने देखा है कि उसका पिता मां की हत्या के बाद लाइन के उसपार भाग गया है। घटना के वक्त घर में कोई और नहीं था। भाई बहन घर से बाहर खेल रहे थे।


पांच बच्चे हुए अनाथ

मां की दुखद हत्या से पांच बच्चों के सिर से मातृत्व का साया ही नहीं उठा, बल्कि उनकी पूरी दुनिया ही लुट गई। शराबी बाप के आदतों से परेशान बच्चे मां के आंचल के छांव में सकूं से सो जाते थे। लेकिन अब मां के जाने के बाद पिता जेल जाएगा। छोटे छोटे तीनों भाई और दोनों बहनों का सहारा छिन गया।


पहले पेट में भौंका का चाकू 

प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो फूलमती का गला ही नहीं रेता गया है, बल्कि उसके पेट में भी गंभीर घाव हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि पेट पर हमला करने से जब फूलमती के प्राण नहीं निकले, तब पति ने गले को रेत दिया। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने शुरू की जांच 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, वही पुलिस अधीक्षक, सिराथू क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस हत्या आरोपी पति के तलाश में जुटी हुई है।


 बोले सीओ

उक्त बाबत सिराथू क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। पति ने गला रेत कर हत्या कर दी है, मृतका के बड़े बेटे के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पति मौके से भाग निकला है, उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे