कौशांबी के मंझनपुर में सर्राफा व्यापारी से लूट, बदमाशों ने गोली मार कर लुटा जेवर, दुकान जाने के दौरान रास्ते में 5 लाख के जेवर की लूट, गोली लगने से सर्राफा व्यापारी घायल।
मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बेखौफ बदमाशों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया, दुकान खोलने जा रहे सर्राफा व्यापारी को गोली मार कर 5 लाख रुपए का जेवरात लूट लिया। घटना की जानकारी से पूरा इलाका दहल उठा। घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बदमाशों के तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रो गांव के पास स्थित ससुर खदेरी नदी पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने कोर्रो गांव के रहने वाले दीपक वर्मा पुत्र तेजस्वी प्रसाद वर्मा से लूटपाट करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया। सुबह-सुबह हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, दीपक वर्मा क्षेत्र के फैजीपुर चौराहे पर सर्राफा की दुकान चलाते हैं। दुकान खोलने के लिए रविवार की सुबह दीपक जेवर से भरा बैग लेकर जा रहा था, जैसे ही वह गांव से कुछ दूर चलकर ससुर खदेरी नदी पुल के पास पहुंचा था। मोटरसाइकिल पर सवार होकर के आए तीन बदमाशों ने उसके हाथ से जेवर भरा बैग छीनने का प्रयास किया, दीपक बैग से अपनी पकड़ मजबूत करते हुए नहीं छोड़ रहा था, तब बदमाशों ने तमंचे से गोली मार दी।
चीखकर गिरा धराशाई होकर व्यापारी
बदमाशों के गोली चलाने से दीपक घायल हो गया, कंधे में गोली लगते ही उसकी चीख निकल पड़ी, बैग से पकड़ ढीली करते हुए वह जमीन पर गिर गया। बाइक सवार बदमाश जेवर भरा बैग छीनकर मौके से भाग निकले। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। गंभीर दशा में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बैग में लाखों के जेवर
गोली लगने से घायल हुए सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा ने बताया कि जेवर से भरा बैग लेकर वह दुकान खोलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसके साथ वारदात हो गई। उसके बैग में लगभग 5 लाख रुपए रुपए के जेवर मौजूद थे।
पुलिस में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, दिनदहाड़े हुई वारदात से ग्रामीणों में बदमाशों को लेकर खौफ व्याप्त है। वही मामले की जानकारी मिलते ही मंझनपुर क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर व्यापारी के स्थित का जायजा लेते हुए पूछताछ की। घटना की छानबीन के लिए पुलिस टीम तत्पर हो गई है।
बोले सीओ
क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि बाइक सवार दो से तीन बदमाशों ने दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर गहनों को छीन लिया है। गोली लगने से घायल व्यापारी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज की आधार से पता चला है कि बदमाश फैजीपुर गांव के तरफ भागे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ