बदायूं के जिला अस्पताल से हत्या आरोपी हिस्ट्रीशीटर फरार, पुलिस की गोली लगने से मुठभेड़ में घायल था हिस्ट्रीशीटर, सुबह-सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश, दरोगा की मां के हत्यारोपी धीरेंद्र से रात में हुई थी मुठभेड़, गोली लगने से था घायल, दो सिपाही निलंबित।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दरोगा की मां का हत्या आरोपी बदमाश, पुलिस की गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल से फरार हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर मौजूद दो सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वही दोनों सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश धीरेंद्र पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश धीरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बदमाश सुबह-सुबह शौच के बहाने ड्यूटी पर मौजूद सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया।
दरोगा के मां की हत्या करके की थी लूट
बता दें कि 11 अगस्त की रात में इस्लामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसम पुर गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला रातरानी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 12 अगस्त के सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोस के रहने वाले लोगों ने छत के रास्ते घर में उतर कर अंदर की स्थिति देखा था, तब रात में हुई वारदात उजागर हुई थी। बुजुर्ग महिला रातरानी का लहूलुहान अवस्था में शव जमीन पर पड़ा हुआ था। नाक कान गले पैर में पहने हुए जेवर गायब थे। दरअसल, बुजुर्ग महिला घर में अकेले ही रहती थी। उनका बेटा मनवीर सिंह हापुड़ जनपद अंतर्गत बहादुरगढ़ का चौकी इंचार्ज है। जो ड्यूटी पर मौजूद था।
लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज
मामले में परिजनों ने गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश धीरेंद्र पर लूट और हत्या की आशंका जाहिर की थी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था, लेकिन शनिवार की रात मुखबिर खास की सूचना पर एसओजी संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए अलीपुर जंगल में धीरेंद्र को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। इस दौरान धीरेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में धीरेंद्र के पैर में गोली लग गई थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार के सुबह लगभग 5:30 बजे बदमाश शौच के बहाने सिपाहियों के नजरों से ओझल हुआ, इसके बाद रफू चक्कर हो गया।
सर्च अभियान शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया, पुलिस की कई टीमें आरोपी के तलाश में जुट गई। जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को रिवर्स करके देखा जाने लगा, पुलिस लगातार सर्च अभियान चला करके आरोपी को खोज रही है।
विभागीय कार्रवाई
मामले में उच्च अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं, दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश को लेकर पुलिस की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़ा हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ