मुरादाबाद के पाकबड़ा में हत्या का खुलासा, मामा के लड़के ने फुफेरे भाई को शराब में जहर देकर की थी हत्या, मामा के लड़के की पत्नी से था अवैध संबंध, फुफेरे भाई की हत्या, 8 पीएम शराब में मिलाया जहर।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जहर पिलाने से हुए हत्या का पुलिस ने 15 दिन बाद खुलासा कर दिया है। मामले में मृतक के करीबी रिश्तेदार मामा के लड़के को गिरफ्तार किया है। जिसने बुआ के लड़के की शराब में जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को पाकबड़ा थाना पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के रतनपुर कला गांव के रहने वाले अरूण पुत्र नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 8 पीएम शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने मामा के लड़के को पिला दिया था।
जाने क्या है पूरा मामला
बता दे कि, 1 अगस्त को थाना क्षेत्र के रतनपुर कला गांव अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गांव के रहने वाले रिंकू सिंह पुत्र सत्यवीर भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव पड़ा हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था।
दही लेने निकला था रिंकू
मामले में मृतक के पिता सत्यवीर सिंह ने 2 अगस्त को पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि उनका बेटा देर रात्रि में दही लेने के लिए निकला था, इसी दौरान किसी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
विवेचना में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया, शराब के साथ जहरीले पदार्थ को देने से मौत की पुष्टि हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू किया तो, पुलिस भी हैरान रह गई। रिंकू के हत्या का जिम्मेदार उसके मामा का लड़का अरुण पाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया, तो उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस को बताया कि 8 पीएम शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर के रिंकू को पिला दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई है।
हत्या की वजह, दोस्ती में धोखा
पुलिस के पूछताछ में अरूण ने बताया कि रिंकू, बुआ का लड़का ही नहीं बल्कि जिगरी दोस्त भी था। लेकिन, मेरे साथ धोखा करता था। उसी के कारण से घर में विवाद खड़ा हो गया। रिश्ते टूटने लगे थे। आए दिन घर में कलेश पैदा होता था।
पत्नी से अवैध संबंध
अरुण ने बताया कि जब वह घर पर मौजूद नहीं रहता था,तब रिंकू घर जाता था, मेरी गैरमौजूदगी पत्नी से बातचीत करता था, यह बात अच्छी नहीं लगती थी। इस बात को लेकर कई बार पत्नी को रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। जिसके कारण से पत्नी से कई बार विवाद भी हो गया। इस बारे में रिंकू से पूछने पर वह इधर-उधर की बातें बता करके कहता था कि गलत सोच रहे हो। तब मामले में मामा से भी शिकायत किया था।
फैक्ट्री से लाया था जहरीला पाउडर
रिंकू के आदतों में परिवर्तन नहीं होने पर सोच लिया था कि उसके शराब पीने के आदत का फायदा उठाते हुए उसे शराब में ही जहर दे देने से समस्या ही खत्म हो जाएगी। जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा। अरुण ने बताया कि वह लकड़ी का कारीगर है, मैटल को साफ करने के लिए एक केमिकल पाउडर के रूप में होता है, जिसके गुण से भली भांति परिचित था। रिंकू को शराब में देने के लिए कई दिन पहले फैक्ट्री से पाउडर निकाल लिया था। 1 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास प्लास्टिक के गिलास में शराब के साथ पाउडर मिलाकर के दे दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में पाकबडा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शराब का रैपर, केमिकल पाउडर की थैली, बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए अपने बुआ के लड़के की हत्या का दोषी बताया है। गिरफ्तार करके न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ