मऊ के शहर कोतवाली में बुजुर्ग का अजीबोगरीब कारनामा, राशन कार्ड से नाम काटने पर बुजुर्ग नाराज, प्लास्टिक थैले में सांप लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग, ऑफिस में सांप छोड़ने से बुजुर्ग को जल्द सुनवाई की उम्मीद।
उत्तर प्रदेश के मऊ में अपनी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए बुजुर्ग ने अनोखा कारनामा कर दिया, प्लास्टिक की थैली में सांप को रखकर वह डीएम कार्यालय पहुंच गया। डीएम ऑफिस में सांप को छोड़ने से पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया, पुलिस ने बुजुर्ग से सांप लेकर जंगल में छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डीएम के जनसुनवाई में शामिल होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए बुजुर्ग राधेश्याम मौर्य प्लास्टिक के थैले में सांप लेकर पहुंच गया, संदेह होने पर ब्रह्म स्थान पर ही पुलिस ने बुजुर्ग के हाथ की थैली को देखते हुए पूछताछ कर दी, तब बुजुर्ग ने पुलिस को जो बताए उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।
राशन कार्ड से कट गया था नाम
दरअसल, बुजुर्ग के पत्नी के नाम राशन कार्ड बना है, लेकिन राशन कार्ड में उसका नाम काट दिया गया था। जिससे बुजुर्ग ने संबंधित विभाग में गुहार लगाई, लेकिन उसकी शिकायत नक्कारखाने में तूती साबित हुई, इसके बाद बुजुर्ग ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखा रास्ता चुन लिया। बुजुर्ग का कहना था कि डीएम कार्यालय में सांप को छोड़ देने से उसकी समस्या पर अच्छे से ध्यान दिया जाएगा। इसलिए वह अपने साथ गेहुअन (प्रजाति) के सांप का बच्चा लेकर आया है।
सांप को जंगल में छोड़ने के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस
बुजुर्ग की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए पुलिस ने उसके थैले में उपलब्ध सांप को बुजुर्ग से जंगली इलाके में छुड़वा दिया, इसके बाद पुलिस ने सकून महसूस किया। देखिए वीडियो 👇।
क्या कहती है पुलिस
मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि गस्त पर मौजूद पुलिस ने संदेह के आधार पर संदिग्ध थैली के बारे में पूछताछ की। बुजुर्ग में बताया कि राशन कार्ड से उसका नाम कट गया है, जिससे वह आहत है, इसलिए थैली में मौजूद सांप को मजिस्ट्रेट के कार्यालय में छोड़ने जा रहा है। जिससे उसकी बात ऊपर तक सुनी जा सके। सांप को बरामद करके जंगल में छुड़वा दिया गया है, उसके मामले में पूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। मामले में बुजुर्ग से शिकायत पत्र ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ